Yavatmal News: खेती के विवाद में पुत्र ने की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

खेती के विवाद में पुत्र ने की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
  • खेती खुद के नाम पर करने की रट लगा रखा था बेटा
  • फसल बीमा से मिले पैसे भी खुद कर लेता था खर्च

Yavatmal News खेती के विवाद में पुत्र ने चाकू से गले पर वार कर जन्मदाता पिता की निर्मम हत्या कर दी। घटना यवतमाल ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम मेंढला में 19 फरवरी की रात 1 से 1.30 बजे के दौरान घटी। ग्रामीण पुलिस के दल ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया है।

मृतक का नाम कलंब तहसील के ग्राम मेंढला निवासी सुभाष झोलबाजी चौधरी(48) तथा आरोपी पुत्र का नाम प्रफुल सुभाष चौधरी(26) है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी पुत्र प्रफुल के नाम पर ढाई एकड़ खेती थी। लेकिन प्रफुल उक्त खेती से निकली फसल के पैसे और फसल बीमा के मिले हुए पैसों में से एक भी रुपया पिता काे नहीं देता था। इससे पिता सुभाष ने पुत्र प्रफुल को उसके नाम की खेती खुद के नाम पर करने की रट लगाई थी, लेकिन प्रफुल यह बात नहीं मान रहा था। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ। विवाद में आरोपी पुत्र प्रफुल ने चाकू से पिता सुभाष का गला रेत दिया।

पिता के चीखने का आवाज सुनकर मृतक का छोटा बेटा और बेटी पिता के कमरे की तरफ भागे। वहां देखा कि पिता खून से लथपथ पड़े हुए हैं और प्रफुल हाथ में चाकू लेकर वहां से भाग खड़ा हुआ। घटना की शिकायत मृतक के छोटे बेटे प्रवीण चौधरी (21) निवासी मेंढला ने यवतमाल ग्रामीण थाने में दी। शिकायत के आधार पर यवतमाल ग्रामीण पुलिस ने आरोपी प्रफुल चौधरी को गिरफ्तार किया है। आगे की जांच एसपी कुमार चिंता, अतिरिक्त एसपी पीयूष जगताप, एसडीपीओ दिनेश बैसाने के मार्गदर्शन में पीआई प्रशांत कावरे कर रहे हैं।


Created On :   21 Feb 2025 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story