Pandharkawada News: रफ्तार के कहर ने बाप-बेटी को मौत की नींद सुला, भतीजी की हालत गंभीर- नागपुर रैफर

रफ्तार के कहर ने बाप-बेटी को मौत की नींद सुला, भतीजी की हालत गंभीर- नागपुर रैफर
  • रफ्तार के कहर ने बाप और बेटी को मौत की नींद सुला दिया
  • भतीजी बुरी तरह घायल है
  • दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी

Pandharkawada News। रफ्तार के कहर ने बाप और बेटी को मौत की नींद सुला दिया, जब्कि भतीजी बुरी तरह घायल है। तेज गती से जा रहे ट्रक ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो, दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिनमें एक ने अस्पतला में दम तोड़ दिया। हादसा मारेगांव (वन) में दोपहर देढ़ बजे के करीब हुआ। बताया जा रहा है कि घायल युवतियों में एक की शादी तय हुई थी।

मृतक का नाम सायखेडा निवासी रामदास जलपत धुर्वे उम्र 50 साल है, तो एक का नाम तृप्ती रामदास धुर्वे उम्र 24 साल और वैष्णवी विलास पेंदोर उम्र 23 साल है। दोनों की हालत चिंताजनक थी। उपचार के लिए यवतमाल जिला अस्पताल भेजा गया। तृप्ती की अस्पताल में मौत हो गई, तो वैष्णवी को नागपुर मेडीकल कॉलेज रैफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक भतीजी वैष्णवी पेंदोर की शादी तय हुई थी। सोमवार के दिन अपने चाचा रामदास धुर्वे के यहां सायखेड़ा आई थी। इसके बाद रामदास अपनी बेटी तृप्ती और भतीजी वैष्णवी को दोपहिया नंबर एमएच-29-एवी-2095 से कारेगांव (पोरंबा) की ओर जा रहे थे। उसी दौरान अज्ञात ट्रक ने दोपहिया को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें रामदास धुर्वे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। हादसे से दौरान चालक ट्रक लेकर पांढरकवडा की ओर फरार हो गया। घटना की शिकायत मृतक रामदास के चाचा मारोती गोदराजी धुर्वे उम्र 64 साल ने पांढरकवड़ा पुलिस थाने में दी। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

Created On :   8 April 2025 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story