- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- 60 पशुओं को छुड़ाया, तीन आरोपी पकड़ाए...
Yavatmal News: 60 पशुओं को छुड़ाया, तीन आरोपी पकड़ाए - कंटेनर समेत 45 लाख का माल जब्त

- एक कंटेनर से 60 मवेशियों को छुड़ाया
- 3 लोगों को गिरफ्तार किया
Yavatmal News. पांढरकवड़ा के पिंपरी गांव में एक कंटेनर से 60 मवेशियों को छुड़ाया गया। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया और मवेशी और वाहन समेत कुल 45 लाख की जब्ती की गई है। यह कार्रवाई सोमवार की मध्यरात्रि के बाद एलसीबी ने की है। गुप्त सूचना के आधार पर यवतमाल एलसीबी के एपीआई अजयकुमार वाढवे, पीएसआई धनराज हाके, सुनील खंडागले, उल्हास कुरकुटे, सुधीर पांडे, नीलेश निमकर, रजनीकांत मडावी, सलमान शेख, सतिश फुके के दल ने पांढरकवड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले पिपंरी में जाल बिछाया। दौरान नागपुर से हैदराबाद की ओर जा रहे कंटेनर ट्रक नंबर टीएस-07-यूई-5029 को रोककर उसकी तलाशी ली तो 60 मवेशी अंदर ठूंसकर भरे हुए थे। इस कंटेनर के 3 आरोपियों को धर दबोचा गया। आरोपियों ने यह मवेशी हैदराबाद में ले जाने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।
आरोपियों में संतोष भरलाल लोधा (59), निवासी फुलपुरा त. सारंगपुर जि. राजगढ़ मध्यप्रदेश, मशीद अली रशीद अली (28) और शाकीर अली अमानत अली (50) दोनों निवासी दांडीयावाड़ी त. सारंगपुर जि. राजगढ़ मध्यप्रदेश शामिल हैं। पुलिस ने कंटेनर समेत, आरोपियों के मोबाइल, 60 मवेशी समेत कुल 45 लाख 5 हजार रुपये से भी ज्यादा माल जब्त किया है। यवतमाल एलसीबी का दल पांढरकवड़ा में सोमवार को पेट्रोलिंग पर था। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने मध्यरात्रि कार्रवाई को अंजाम दिया। तीनों आरोपियों को पांढरकवड़ा पुलिस के हवाले कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही यवतमाल एसपी कुमार चिंता, अतिरिक्त पुिलस अधीक्षक पीयुष जगताप एलसीबी प्रमुख पीआई सतिश चवरे आदि ने कार्रवाई करनेवाले दल की सराहना की।
Created On :   19 March 2025 5:57 PM IST