Yawatmal News: गुजरात के गोधरा से आई सागौन की खेप पकड़ाई

गुजरात के गोधरा से आई सागौन की खेप पकड़ाई
  • बिना हैमर के मिले सागौन के 64 बड़े लकड़े
  • वजन 6 क्युबिक क्विंटल से भी ज्यादा
  • सॉ मिल पर छापा मारा

Yawatmal News गुजरात के गोधरा से यवतमाल के लकड़गंज परिसर की एक सॉ मिल में लाई गई सागौन की बड़ी खेप पकड़ी गई है। यहां की एक सॉ मिल में यह लकड़ियां बड़े गोपनीय तरीके से लाई गई थी। कुछ सजग नागरिकों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद यहां पर यवतमाल के एसीएफ रैंक के अधिकारी की टीम ने छापा मारा। छापा मारने के बाद नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी सही पायी गई। यहां पर बिना हैमर(वनविभाग का निशान) के 62 से 64 लंबे सागौन के पेड़ के लकड़े पाए गए। इनका वजन 6 क्युबिक क्विंटल से भी ज्यादा बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जिस सॉ मिल पर छापा मारा गया, वह पुरुषोत्तम निमोदिया की बताई जा रही है। इस सॉ मिल को उन्होंने आरिफ नामक व्यक्ति को किराए पर दिया था। आरिफ के माध्यम से यह माल गुजरात राज्य के गोधरा से लाया गयाा। इस सॉ मिल में उसे काट-पीटकर रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा था। यह माल अगर गुजरात सरकार के वन विभाग की मंजूरी से आता तो उस पर वहां का हैमर लगा होता, लेकिन यवतमाल की वन विभाग टीम को तलाशी के दौरान किसी भी लकड़े पर वहां का हैमर नहीं मिला। इस मामले में चर्चा यह भी है कि वन विभाग के कुछ लोग सेटिंग कर रहे हैं। अब इस प्रकरण में मामला दर्ज होता है या नहीं, इस ओर सभी की नजरें लगी हुई है। इसकी जांच एक एसीएफ अधिकारी को सौंपी गई है। लगभग 62 से 64 बड़े सागौन पेड़ के हिस्से इसमें शामिल हैं।

कार्रवाई चल रही है : इस मामले में कार्रवाई अभी चल रही है। जहां से यह माल आया है, वहां से इस पर हैमर लगाकर नहीं भेजा गया है। इस कारण गोधरा के वनविभाग से इस बारे में जानकारी मांगी गई है। उसी प्रकार गुजरात, एमपी, धुलिया विभाग से भी इस माल वहन करते समय उन्होंने टीपी ( ट्रांजिस्ट पास) के साथ कौन से कागजात वहां दिए थे, इस बारे में भी पूरा ब्यौरा मांगा गया है। वरिष्ठों तक इस माल के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है। इस कारण इस मामले में सेटिंग नहीं हो सकता है। बहरहाल जांच के बाद ही सटीक रूप से कुछ कहा जा सकेगा। - धनंजय वायभासे, डीसीएफ, वन विभाग यवतमाल

Created On :   14 Jan 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story