- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- यवतमाल के आर्णी में खेतों में पानी...
Yavatmal News: यवतमाल के आर्णी में खेतों में पानी देने गए किसान पर तेंदुए ने किया हमला

- पानी की तलाश में गांव की ओर रूख कर रहे वन्यजीव
- जंगल क्षेत्र के आसपास रहने वाले दहशत में
Yavatmal Aarni News आर्णी तहसील के वरुड़ भक्त ग्राम में तेंदुए ने किसान को घायल कर दिया। किसान संतोष माधव जाधव( 45)खेत में तिल्ली की फसल को पानी देते समय पाइप बदल रहे थे तभी खेत में छिपकर बैठे तेंदुए ने हमला कर उसे घायल कर दिया। यह घटना 19 अप्रैल की सुबह की है।
दक्षिण आर्णी वन क्षेत्र में आने वाले वरुड भक्त ग्राम का किसान संतोष माधव जाधव ने ठेके से खेती ली है। उसने उस खेत में तिल की फसल बोई। 19 अप्रैल को सुबह तिल की फसल को पानी देने के लिए खेत पर गया। जब वह खेत में फसलों को स्प्रिंकलर से पानी दे रहा था और पाइप बदलने ही वाला था, तभी तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर उसकी पीठ और सिर पर पंजों से उसे घायल कर दिया। संतोष जाधव को आर्णी के ग्रामीण अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. आशीष पाटील ने प्राथमिक उपचार किया और उन्हें दो इंजेक्शन दिए तथा आगे के उपचार के लिए यवतमाल भेज दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर दक्षिण आर्णी वनपरिक्षेत्र के बेलोरा सर्कल में तेंदुए ने किसान संतोष जाधव पर हमला किया जानकारी मिलते ई सुबह ही वनपरिक्षेत्राधिकारी नंदू गावंडे के मार्गदर्शन में क्षेत्र सहायक सचिन धुर्वे, वनरक्षक प्रदीप भीमटे, वनरक्षक हनुमान शिंदे, वनरक्षक नीलेश चव्हाण की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा तैयार किया एवं जानकारी वरिष्ठों को दी ।
जंगलों में पानी न होने से जंगली जानवर पानी की तलाश मे भटक रहे हैं ऐसे में रात्रि में तेंदुआ प्यास के चलते पानी की तलाश में खेत में आया होगा प्यास बुझाकर खेत में ही होगा ऐसा अंदेशा वन विभाग की टीम ने जताया है।
Created On :   19 April 2025 6:20 PM IST