Yavatmal News: लोणावला से पकड़ा गया 44 करोड़ रुपए की धांधली का मुख्य सूत्रधार

लोणावला से पकड़ा गया 44 करोड़ रुपए की धांधली का मुख्य सूत्रधार
  • दो का एमसीआर, दो का 10 दिन का पीसीआर
  • मामला दिग्रस की जन संघर्ष अर्बन निधि बैंक का
  • अन्य तीन आरोपी भी गिरफ्तार

Yavatmal News जन अर्बन निधि लि. में 44 करोड़ रुपए की धांधली मामले में स्थानीय अपराध शाखा के दल ने इस मामले का मुख्य सूत्रधार प्रणित मोरे समेत 4 लोगों को मंगलवार की रात पुणे जिले के लोणावला से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में संभाजी नगर दिग्रस निवासी प्रणित मोरे(30), प्रीतम मोरे(32), देवानंद मोरे(75) समेत एक महिला का समावेश है। इसमें से प्रीतम और प्रणित को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है तथा देवानंद मोरे व महिला आरोपी को स्वास्थ्य की समस्या के चलते एमसीआर में भेजा गया है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता और जांच अधिकारी पांढरकवड़ा एसडीपीओ रामेश्वर वैंजने ने बुधवार को एसपी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।

उन्होंने बताया कि रजिया बानो अब्दुल रफीक(49) निवासी दिग्रस ने दिग्रस थाने में शिकायत दी थी। इससे प्रणित मोरे समेत संस्था के संचालक साहिल जयस्वाल, प्रीतम मोरे, देवानंद मोरे, अनिल मोरे समेत दो महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच पांढरकवड़ा एसडीपीओ रामेश्वर वेंजने कर रहे थे। मामला दर्ज होने उक्त सभी आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों की तलाश में अलग-अलग दो टीमंे बनाकर मामले की जांच गहराई और तकनीकी तरीके से चल रही थी। इसके पूर्व साहिल जयस्वाल और अनिल जयस्वाल और एक महिला को 3 जनवरी को नागपुर से पकड़ा गया था। इसके बाद अन्य 4 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। ऐसे में 12 जनवरी से जांच दल उक्त चारों फरार आरोपियों के गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे और आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर जांच दल ने 14 जनवरी की रात को पुणे जिले के मावल तहसील के लोणावला के एक रिसोर्ट से प्रणित, प्रीतम, देवानंद और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।

चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट ने प्रणित और प्रीतम को 10 दिन के पुलिस रिमान्ड में भेज दिया तथा तबीयत खराब होने से देवानंद और एक महिला को एमसीआर में भेजा गया है। यह कार्रवाई एसपी कुमार चिंता, अतिरिक्त एसपी पीयुष जगताप के मार्गदर्शन में पांढरकवड़ा एसडीपीओ रामेश्वर वेंजने, एलसीबी के एपीआई विजय महाले, साेहेल बेग, मिथुन जाधव, किशोर गजभिये, धीरज जानकर, धीरज राठोड़, प्रणाली टेकाम, सीमा भोयर, साइबर सेल की पूजा भारस्कर ने की।

Created On :   16 Jan 2025 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story