यवतमाल: कार की टक्कर से दोपहिया सवार हवा में उछला, एक मृत, दो की हालत बनी गंभीर

कार की टक्कर से दोपहिया सवार हवा में उछला, एक मृत, दो की हालत बनी गंभीर
  • यवतमाल शहर के शिवाजी चौक पर भीषण हादसा
  • दोपहिया सवार हवा में उछला

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. शिवाजी स्कूल के सामने साेमवार रात 10.30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने दोपहिया को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार सोमवार रात 10.30 बजे के दरम्यान तेज रफ्तार कार क्रमांक एमएच 29 एआर 2556 ने दोपहिया क्रमांक एमएच 29 डीवाय 168 को उड़ा दिया। इस हादसे में विश्वशांति नगर पिंपलगांव निवासी अनुज मारोती गोंडाणे और छाया मेश्राम (60) और उनकी विवाहित बेटी अनिता सुखदेवे (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि अनुज इन दोनोंे मां-बेटी को पिपलगांव से लेकर यवतमाल शहर में दोपहिया क्रमांक एमएच 29 डीवाय 168 से जा रहा था। दोनों उसकी पड़ोसी हैं। उसी समय स्टेट बैंक चौक से वाघापुर की ओर तेज रफ्तार जानेवाली कार नं. एमएच 29 एआर 2656 ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोपहिया चालक हवा में उड़ा और नीचे सड़क पर जा गिरा। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल छाया और अनिता को स्थानीय लोगों ने यवतमाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया है। इन दोनों मां-बेटी को शहर में कोई काम था, वहां पर लेकर जाकर छोड़ना और वापस घर लाने की जिम्मेदारी अनुज पर थी। उसे पूरा करते समय यह घटना घटी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

दो मासूमों को लगा करंट, एक की गई जान

अल्लीपुर के एक घर में जमा करके रखे चने को चूहे से बचाने के लिए तार बिछाकर प्रवाहित विद्युत प्रवाहित की गई थी। इस दौरान 6 से 7 वर्षीय बालक- बालिका का खेलते समय तार का स्पर्श होने से उन्हें जोरदार करंट लगा। इसमें बालिका की मौत हो गई तथा बालक झुलस गया। बालक को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिला किया गया है। यह घटना अल्लीपुर पुलिस थाना अंतर्गत टाकली (दरणे) गांव में घटी। टाकली (दरणे) गांव निवासी प्रकाश भालेराव के घर में बिक्री के लिए चने की उपज जमा करके रखी थी। इस माल को चूहों से बचाने के लिए उसमें विद्युत प्रवाहित तार डालकर रखे थे। दौरान प्रकाश भालेराव के पड़ोस में रहने वाला 6 वर्षीय बालक नरेश काले व 7 वर्षीय बालिका खुशी संदीप सावरकर दोनों खेलते-खेलते चना जमा कर रखे कमरे में गए। दौरान दोनों बच्चों का बिजली प्रवाहित तार से स्पर्श होने से उन्हें जोरदार करंट लग गया। यह बात ध्यान में आते ही तत्काल बिजली प्रवाह बंद किया गया । दोनों बच्चों को तत्काल अल्लीपुर के स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया गया। जहां जांच करने के बाद डॉक्टरों ने सात वर्षीय बालिका खुशी संदीप सावरकर को मृत घोषित कर दिया। नरेश काले की हालत गंभीर होने से उसे तत्काल नागपुर के अस्पताल में रेफर किया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस प्रकरण में अल्लीपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Created On :   15 May 2024 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story