नकली खाद बिक्री मामले में कंपनी और दुकानदार नामजद

नकली खाद बिक्री मामले में कंपनी और दुकानदार नामजद
  • नकली खाद बिक्री मामला
  • कंपनी और दुकानदार नामजद
  • कृषि विभाग के दल ने मारा था छापा

डिजिटल डेस्क, उमरखेड़ (यवतमाल)। नकली खाद बिक्री मामले में कंपनी और दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तहसील के ग्राम जेवली में सोमवार को कृषि विभाग के दल ने नकली डीएपी खाद की 298 बोरियां जब्त की थी। इस मामले में सोमवार देर रात को बिटरगांव पुलिस ने संबंधीत खाद कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और दुकान संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

कृषि विभाग के दल ने छापा मारकर यहां से नकली खाद जब्त किया था। इस खाद का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। डीएपी के नाम पर नकली खाद बेचे जाने की बात जांच में सामने आयी है। मामले की शिकायत उमरखेड़ पंचायत समिति के कृषि अधिकारी अतुल कदम ने दी। शिकायत के अनुसार एजी फोर्स बायो इंडस्ट्री नगापुर का संचालक तथा बिटरगांव निवासी दुकानदार संकेत इंगोले के खिलाफ धारा 420, 463, 468, 34 समेत विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है।

Created On :   7 Jun 2023 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story