वड़की से प्रतिबंधित बीटी कपास के बीज जब्त, 3 गिरफ्तार

वड़की से प्रतिबंधित बीटी कपास के बीज जब्त, 3 गिरफ्तार
  • 52 हजार के बीज समेत 1.43 लाख रुपए का माल बरामद
  • बीटी कपास के बीज जब्त
  • 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। कृषि विभाग और स्थानीय अपराध शाखा ने वड़की पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम रिधोरा फाटे के करीब प्रतिबंधित बीटी कपास के बीज जब्त कर तीन को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीती रात की गई। संदिग्ध आरोपियाें के पास से प्रतिबंधित कपास बीज के 60 पैकेट जब्त किए हैं। जिसका मूल्य 51 हजार 180 रुपए बताया जा रहा है। इसके साथ ही 2 बाइक और 3 मोबाइल कुल 1 लाख 42 हजार 180 रुपए का माल जब्त किया गया है।

नामजद आरोपियों में प्रफुल गोहकार (29) समेत अन्य 2 का समावेश है। तीनों के खिलाफ जि.प. कृषि विकास अधिकारी राजेंद्र मालोदे (56) की शिकायत पर पुलिस ने विविध धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों मिली जानकारी अनुसार कुछ युवक प्रतिबंधित बीटी कपास के बीज अनाधिकृत तरीके से रखे थे। सूचना मिलने पर एलसीबी और कृषि विभाग के दल ने जाल बिछाकर छापा मारा। प्रतिबंधित बीटी कपास के बीज के 60 पैकेट पाए गए। माल जब्त कर उन्हें हिरासत में लेकर अपराध दर्ज किया गया।

Created On :   15 Jun 2023 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story