- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- तामसिक भोजन खाने से विषबाधा, 21...
विषबाधा: तामसिक भोजन खाने से विषबाधा, 21 लोगों पड़े बीमार, आर्णी ग्रामीण अस्पताल में किया भर्ती
- कल रात पूजा के बाद खाए सभी ने तामसिक भोजन
- उल्टी , दस्त और जी मचलाने पर लोगों को किया भर्ती
- बीमारों की हालत में सुधार
डिजिटल डेस्क, आर्णी (यवतमाल)। आर्णी से 5 किमी दूरी पर देउरवाडी बुटले से सटे म्हसोबा तांडा मे दिलीप रामसिंह जाधव, बजरंग प्रल्हाद जाधव के यहां कल रात्रि में पूजा थी जिसमें म्हसोबा तांडा, लखमापुर अंजी नाइक धरमगोटा धरमगांव आदि से परिजन एवं रिश्तेदार शामिल हुए थे । पूजा होने के बाद तामसिक भोजन बनाया गया था जिसे सभी ने खाया । सुबह भी तामसिक भोजन खाने के बाद कुछ लोगों का अचानक जी मचलने लगा और उल्टियां होने लगी । एक के बाद एक बीमार हो रहे 20-21 लोगों को आर्णी के ग्रामीण अस्पताल में लाया जहा पर उनका उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्णी तहसील के देउरवाडी बुटले ग्राम से सटे म्हसोबा तांडा में रात्रि में पूजा थी जिसमे शामिल होने परिजन आये थे रात्रि मे पूजाबाद सभी ने नानवेज खाया। उसके बाद अचानक ही उल्टियां, शौच एवं जी मचलना शुरु हो गया। ऐसे में परिजनों ने दोपहर डेढ़ बजे आर्णी के ग्रामीण अस्पताल में लाया गया जहां सभी बीमारों का उपचार चल रहा है। बजरंग प्रल्हाद जाधव के यहा पुजा थी। आर्णी ग्रामीण अस्पताल में पुलिस उपनिरिक्षक कपिल म्हस्के ने आकर मरीजो से पूछताछ कर जांच की । तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ और अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी ग्रामीण अस्पताल जाकर मरीजो से मिलकर हाल जाना और सांत्वना दी।
उपचार ले रहे प्रगति संतोष जाधव 21 देउरवाडी तांडा, बजरंग प्रल्हाद जाधव 35 देउरवाडी तांडा, किरण निलेश जाधव 38 देऊरवाडी तां, उकंडा सुर्यभान राठोड 50 कामठवाडा, पल्लवी बजरंग जाधव 30 देऊरवाडी, सुरेखा बाबुलाल राठोड 45 धरमगांव, बेबी उकंडा राठोड 40 कामठवाडा, जगदिश बाबूलाल राठोड 32धरमगोटा, भारत हरिच्छंद्र जाधव 32 अंजी नाइक, दर्पण भारत जाधव 6 अंजी नाइक, निलेश दिलीप जाधव 35 देउरवाडी, भारती दिनेश राठोड 30 चिंचबर्डी, उदयसिंग सुदाम चव्हाण 45 धरमगांव, रेखा गणेश राठोड 40 चिंचबर्डी, नम्रता गणेश राठोड 12 देउरवाडी, विजु गणेश जाधव 7 अंजी नाइक, निर्मला दिलीप जाधव 50 देऊरवाडी बु, भारत संतोष जाधव 20 देऊरवाडी तांडा, दिलीप रामसिंह जाधव 75 देऊरवाडी तांडा, पूजा प्रकाश राठोड 27 लखमापुर, सीमा जगदीश राठोड 22धरमगोटा, आर्णी के अस्पताल लाया गया वहा वैद्यकीय अधीक्षक डॉ सुनील भवरे, वैद्यकिय अधिकारी राजेंद्र बंसोड परिचारिका प्राची शिंगारे, ज्ञानेश्वरी कुनगर, प्रियदर्शनी धुर्वे, सुजाता जांभुळकर, वर्षा दवने, ज्योती कदम, राहुल मोहिते आदी ने तुरंत उपचार शुरु किया। अब इन सभी मरीजो के स्वास्थ मे सुधार होने की बात वैद्यकीय अधिक्षक डॉ.सुनिल भवरे ने कही
Created On :   22 May 2024 6:01 PM IST