फ्रॉड: शेयर मार्केट में दोगुना लाभ दिलवाने का झांसा देकर , महिला ने लगाया 41.25 लाख का चूना

शेयर मार्केट में दोगुना लाभ दिलवाने का झांसा देकर , महिला ने लगाया 41.25 लाख का चूना
  • एप्लिकेशन डाउनलोड कर किया निवेश
  • पहले दो बार दिया मुनाफा
  • बाद में मोटी रकम डकारा

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। वॉटसएप ग्रुप पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने पर दो गुना लाभ दिलवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति के साथ 41 लाख 25 हजार रुपए की आॅनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में चंद्रपुर जिले के हनुमान नगर, तुकुम निवासी रूपेश ठाकरे(36)द्वारा दर्ज शिकायत पर यवतमाल शहर पुलिस थाने में 31 मई को "अंजलि' नामक महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रूपेश ठाकरे यह पुणे के एक कंपनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत है। जिससे वह पत्नी के साथ पुणे के हिन्जेवाड़ी परिसर में रहता है। साथ ही वह बीते दो वर्ष से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रहा है। इसी तरह 1 अप्रैल को उनके मोबाइल नंबर पर एक अंजलि नामक महिला के नंबर से एक्यूआर वॉटसएप ग्रुप से संदेश आया। जिसमें लिखा था कि, हम खुद की एक्यूआर नाम के डीमेट सर्विस देते हैं। हमारे साथ डीमेट खाता बनाकर ट्रेडिंग करने पर दो गुना लाभ देने की बात कही। फरियादी ने आरोपी द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करके एक एप्लिकेशन डाउनलोड कर 18 अप्रैल को 20 हजार का निवेश किया। जिस पर उन्हें 5 और 3 ऐसे 8 हजार का लाभ दिया गया।

फरियादी ने यह राशि विड्राल न करते हुए अधिक लाभ मिलने के उद्देश से और निवेश किया। ऐसे करते हुए 1 अप्रैल से 31 मई तक उन्होंने कुल 41 लाख 25 हजार रु. का निवेश किए। ऐसे में फरियादी 31 मई को पुणे से चंद्रपुर की तरफ जा रहे थे। तब वे यवतमाल रूके। यवतमाल में पैसों का काम पड़ने से उन्होंने डीमेट अकाउंट से 6 लाख 70 हजार रु. का विड्राल करने के लिए रिक्वेस्ट की। लेकिन विड्राल नहीं हुआ। जिससे कंपनी से जांच करने पर उनकी तरफ से कोई प्रतिसाद नहीं मिला। जिससे फरियादी को ठगे जाने का एहसास हुआ। उन्होंने यवतमाल शहर थाने पहुंचकर पुलिस को पुरी हकीकत बताकर शिकायत दी। उक्त शिकायत पर से पुलिस ने एक अंजली नामक महिला के खिलाफ भादंवि की धारा 420, सहधारा 66(सी),66(डी) सूचना तंत्रज्ञान कानून 2000 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   1 Jun 2024 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story