- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- आजंती में मकान से 28 बोरी गुटखा और...
छापा: आजंती में मकान से 28 बोरी गुटखा और तंबाकू जब्त
- नेर पुलिस ने मारा छापा
- 28 बोरी गुटखा और तंबाकू जब्त
डिजिटल डेस्क, यवतमाल. तहसील के ग्राम आजंती में एक मकान में प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू का बड़े पैमाने पर भंडारण होने की गुप्त सूचना के आधार पर नेर पुलिस की टीम ने सोमवार को छापामार कार्रवाई कर 28 बोरी प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू जब्त किया है। जब्त किए गए गुटखा और तंबाकू का मूल्य लाखों रुपए बताया गया है। इस संबंध में नेर के थानेदार बालासाहब नाईक ने बताया कि नेर तहसील में बीते कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित गुटखा, सुगंधित तंबाकू, पान मसाला आदि का भंडारण और बिक्री शुरू होने की शिकायतें मिली थी। इसे देखते हुए पुलिस दल ने आज ग्राम आजंती निवासी प्रीतम किशन राठोड के घर पर छापा मारा। इस कार्रवाई में उसके घर से बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू का माल जब्त किया गया।
पूछताछ में यह माल नेर निवासी तनवीर गाची का होने का पता चला है। इसकी जानकारी यवतमाल अन्न व औषधि विभाग को दी गई है। अन्न व औषधि विभाग के अधिकारी द्वारा जब्त माल का पंचनामा और मूल्यांकन के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। आगे की जांच शुरू है।
Created On :   26 Dec 2023 2:26 PM GMT