प्रकोप: दूषित पानी पीने से यवतमाल के शेंदुरसनी गांव में 200 से अधिक लोग पड़े बीमार

  • स्कूल में शिविर लगाकर की जा रही जांच
  • चटाई पर मरीजों का किया जा रहा उपचार
  • अस्पताल परिसर में मरीजों की भीड़

राजेश माहेश्वरी, आर्णी (यवतमाल) । तहसील के शेंदुरसनी ग्राम में दूषित पानी पीने से 200 लोग बीमार पड़ गये। उल्टी-दस्त के मरीजों को उपचार के लिए लोणबेहल स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती किया गया है। लगातार मरीज बढ़ने से आज सुबह से ग्राम की प्राथमिक मराठी शाला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिव्र लगाकर वहां मरीजों का उपचार किया जा रहा है। तालुका स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा आज तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .पवन जाधव ने इसकी जानकारी वरिष्ठों को देकर ग्राम की प्राथमिक शाला में शिविर लगाकर 100 के लगभग मरीजों का उपचार किया शाम तक यवतमाल की टीम भी पहुंच चुकी है।

आर्णी तहसील के शेंदूरसनी ग्राम में ग्राम पंचायत द्वारा जलापूर्ति योजना से नलो में पानी आता है। विगत एक वर्ष से जलापूर्ति योजना की पाइप लाइन में कई स्थानो पर लीकेजेस थे ग्रामवासियों ने इसकी जानकारी ग्राम पंचायत को दी पर ग्रामपंचायत की उदासीनता के चलते लिकेजेस जस के तस रहे विगत 10 तारीख से ग्राम के लोगों को उल्टी-दस्त हो रही है। शेंदूरसनी ग्राम के प्रतिदिन 40 से 50 लोग लोणबेहल स्थित प्राथमिक आरोग्य केंद्र में उ पहुंचे जहां उनका उपचार किया जा रहा है। शनिवार को 17 मरीज डायरिया , सिरदर्द , बुखार, बदन दर्द, जी मचलना उल्टी आदि होकर पहुंचे। देखते ही देखते यहां मरीजों की संख्या 100 से अधिक हो जाने से तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर शिविर लगाना पड़ा। शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है ।

ग्राम की जलापूर्ति योजना की पाइप लाइन लीकेज होने के कारण नालियों का दूषित पानी आने तथा नाले का पानी आने की वजह से दूषित जलापूर्ति हो रही है और दूषित पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। । ग्राम के सरपंच रामदास वानखडे ने कहा की पाइपलाइन के लीकेजेस निकालने का कार्य चल रहा है। ग्राम में छिड़काव भी किया गया है।

दूषित पानी की वजह से प्रकोप : 100 से ज्यादा मरीज उपचारार्थ आये उनमें से 17 मरीज डायरिया के तथा अन्य बीमारी के मरीज सामने आए हैं। कुछ मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी भी दी गई है। स्कूल में पलंग पहुंचाया जा रहा है । स्वास्थ विभाग पूरी तरह तैनात होकर मरीजों का अच्छे से उपचार किया जा रहा है। घबराने जैसी किसी भी मरीज की हालत नही है । - डॉ. पवन जाधव तालुका स्वास्थ्य अधिकारी

Created On :   13 July 2024 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story