- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- दो दिन बाद भी नहीं मिल सकी फूड...
Shahdol News: दो दिन बाद भी नहीं मिल सकी फूड प्वायजनिंग की रिपोर्ट

- मामला अमरकंटक विश्वविद्यालय का, एवीबीपी ने लापरवाही को लेकर सौंपा ज्ञापन
- मामले को लेकर विद्यार्थी परिषद ने मोर्चा खोलते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है।
- बच्चों की मेडिकल रिपोर्ट अभी आई नहीं है, जैसे ही आएगी जानकारी दी जाएगी।
Shahdol News: अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में हुए फूड प्वायजनिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दूषित भोजन का शिकार हुए लगभग 150 छात्राओं के मामले में प्रबंधन को दो दिन बाद भी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। जिसके चलते मामले को लेकर अभी तक किसी की जिम्मेदारी तय नहीं हो पाई है। वहीं मामले को लेकर विद्यार्थी परिषद ने मोर्चा खोलते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है।
कुलपति को सौंपे गए ज्ञापन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोपित किया कि गुणवत्ताविहीन भोजन से छात्राएं फूड प्वायजनिंग की शिकार हुईं। शिवपाल सिंह बुंदेला कैटरर्स द्वारा भोजन परोसा गया, जो ब्लैकलिस्ट भी हैं। परिषद ने सवाल उठाए कि इसके बाद भी विश्वविद्यालय में मेस संचालन का टेंडर उनको कैसे प्राप्त हो गया। छात्राओं से लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद भी गुणवत्ताहीन भोजन परोसा जाता रहा।
ज्ञापन में भोजन सामग्री की जांच, शिवपाल सिंह बुंदेला को टेंडर प्रक्रिया में हुई अनियमितता, विश्वविद्यालय में उपस्थित वाटर फिल्टर का नियमित जांच, छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य से जुड़े विषय, विश्वविद्यालय में स्थित केंद्रीय पुस्तकालय को 24 घंटे खोले जाने एवं विभिन्न विषयों को लेकर आंदोलन की बात कही गई है।
बच्चों की मेडिकल रिपोर्ट अभी आई नहीं है, जैसे ही आएगी जानकारी दी जाएगी। कुलपति ने छात्राओं के छात्रावास के साथ मेगा मेस में खुद जाकर गहन निरीक्षण किया। क्या समस्या है उसका निस्तारण के लिए त्वरित कार्यवाही के आदेश भी दे दिए है। विद्यार्थी परिषद के ज्ञापन के हर बिंदुओं पर कड़ाई से पालन करते हुए कार्यवाही के लिए कुलपति ने आदेश जारी कर दिया है।
रजनीश त्रिपाठी, जनसंपर्क अधिकारी इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय
Created On :   28 Feb 2025 4:38 PM IST