- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- भास्कर खास-जिले के 10 विभाग वर्किंग...
Shahdol News: भास्कर खास-जिले के 10 विभाग वर्किंग में फिर भी काम ऑफलाइन

- अधिकारियों को नहीं भा रहा ई-ऑफिस
- ई-ऑफिस लागू करने के पीछे मुख्य मंशा यह है कि आमजनों के सरकारी काम में तेजी आएगी।
- ई-ऑफिस को डिजिटल इंडिया का बड़ा माध्यम बताकर सभी विभागों में लागू किया जा रहा है।
Shahdol News: सरकारी कामकाज जो सुगम बनाने के लिए प्रदेश में एक अप्रैल से लागू ई-ऑफिस कार्यप्रणाली जिले में ठप पड़ा है। यहां कमिश्नर, कलेक्ट्रेट, ट्रेजरी, ओबीसी ऑफिस, इलेक्शन, एनआईसी, आबकारी, खाद्य आपूर्ति व माइनिंग में ई-ऑफिस में वर्किंग में है।
इसके अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज, आयुष विभाग, पीडब्ल्यूडी, डूडा, सामाजिक न्याय विभाग, एमपीआईडीसी, उद्योग, श्रम, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर व कृषि विभाग में अधिकारी-कर्मचारियों की आईडी बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इधर, ई-ऑफिस लागू होने के 16 दिन बाद भी अधिकारी ऑफलाइन ही काम कर रहे हैं।
ई-ऑफिस लागू करने के पीछे मुख्य मंशा यह है कि आमजनों के सरकारी काम में तेजी आएगी। अधिकारी-कर्मचारी मोबाइल से ही नोटशीट व आदेश आगे बढ़ा सकेंगे और कहीं भी रहकर काम किया जा सकेगा। पर स्थिति यह है कि जिन विभागों में ई-ऑफिस चालू हो गया है वहां भी नोटशीट लिखने का काम ऑफलाइन ही हो रहा है। बाबू पुराने ढर्रे पर धीरे-धीरे फाइल बढ़ा रहे हैं।
डिजिटल इंडिया और स्पेस की समस्या
ई-ऑफिस को डिजिटल इंडिया का बड़ा माध्यम बताकर सभी विभागों में लागू किया जा रहा है। इस बीच एक बात यह भी सामने आई कि जिन विभागों में ई-ऑफिस चालू होना है वहां कर्मचारियों की मेल आईडी इसलिए नहीं बन रही है क्योंकि सर्वर में स्पेस कम पड़ गया है। अब स्पेस बढऩे के बाद क्लर्क व अन्य स्टॉफ की आईडी बनाने की बात कही जा रही है।
Created On :   17 April 2025 6:13 PM IST