- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयकर...
Shahdol News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयकर कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

- ईडी द्वारा एफआईआर का विरोध
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आयकर विभाग के सामने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम आयकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
Shahdol News: नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आयकर विभाग के सामने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम आयकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि जिस परिवार ने इस देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया। जिनके अपने बलिदान हुए, उस गांधी-नेहरू परिवार को केंद्र की सता में बैठी भाजपा सरकार बार-बार अपमानित करने का असफल प्रयास कर रही है।
2014 से लगातार यह देखा जा रहा है कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी एजेंसियों का मनमाना उपयोग किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि यह एक राजनीतिक हथियार के रूप में एजेंसियों को प्रयोग करने की रणनीति है।
इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब तलब करने, राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की आड़ में लोकतंत्र को कुचलने की साजिश को रोकने, तत्काल निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायिक जांच की व्यवस्था करने की मांग रखी। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Created On :   17 April 2025 5:17 PM IST