Shahdol News: नवजात की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में तोडफ़ोड़

नवजात की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में तोडफ़ोड़
  • एसएनसीयू में उपचार के दौरान, लापरवाही के आरोप, दूसरे दिन भी हंगामा
  • परिजनों के साथ कई लोगों ने वार्ड के शीशे तोड़ दिए और ड्यूटी डॉक्टर व स्टॉफ से भी अभद्रता की।
  • दोनों मामलों की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।

Shahdol News: शासकीय मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में नवजातों के उपचार को लेकर लापरवाही के दो मामले सामने आए हैं। बीती रात 4 दिन के नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए तोडफ़ोड़ कर दी, वहीं दूसरे दिन शुक्रवार की दोपहर नवजात के उपचार में कोताही की बात को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। दोनों ही मामले की शिकायत सोहागपुर थाने तक पहुंची है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार अमलाई क्षेत्र के झगरहा गांव से केवट परिवार द्वारा चार दिन के नवजात को लाकर 24 फरवरी को मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बच्चे को वाईएप में रखा गया था, हालत में सुधार नहीं होने पर 27 फरवरी की रात वेंटिलेटर में रखा गया, लेकिन रात 10 बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने यह आरोप लगाते हुए हंगामा किया कि उपचार में लापरवाही बरती गई।

परिजनों के साथ कई लोगों ने वार्ड के शीशे तोड़ दिए और ड्यूटी डॉक्टर व स्टॉफ से भी अभद्रता की। सूचना पर अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिन्होंने मामले को शांत कराया। दूसरी घटना शुक्रवार की दोपहर को हुई। जानकारी के अनुसार धनपुरी क्षेत्र से दो दिन पहले पीलिया पीडि़त नवजात को एनएससीयू में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने आरोपित किया कि ड्यूटी में आने वाले डॉक्टर अलग-अलग तरीके से मर्ज बताते रहे, और इलाज की बजाय रेफर की बात कहने लगे। इसी बात को लेकर हंगामा होने लगा। इस मामले में भी प्रबंधन को पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

- झगरहा से आए नवजात की हालत पहले से ही खराब थी, वेंटिलेटर में रखने के बाद भी सुधार नहीं हुआ, लापरवाही नहीं हुई है। इसके बाद भी परिजनों ने तोडफ़ोड़ की। दूसरे मामले में नवजात को पीलिया बढ़ा हुआ है, रेफर की बात उस समय की गई जब परिजनों ने कहा कि यहां इलाज नहीं हो रहा तो हम ले जाते हैं। दोनों मामलों की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।

डॉ. नागेंद्र सिंह, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज

Created On :   1 March 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story