- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पुलिस वाहन से टकराए बाइक सवार की...
Shahdol News: पुलिस वाहन से टकराए बाइक सवार की मौत, जैतपुर थाना क्षेत्र की घटना
![पुलिस वाहन से टकराए बाइक सवार की मौत, जैतपुर थाना क्षेत्र की घटना पुलिस वाहन से टकराए बाइक सवार की मौत, जैतपुर थाना क्षेत्र की घटना](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/03/1399857-shahdol.webp)
- परिजनों ने किया हंगामा, मुआवजे की मांग
- वाहन रोककर घायल को पुलिस कर्मियों ने अपने वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया।
- नाजुक हालत देखते हुए शहडोल फिर जबलपुर रेफर किया गया
Shahdol News: जैतपुर थानांतर्गत पुलिस के डायल 100 वाहन से टकराए बाइक सवार युवक की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए 10 लाख मुआवजे की मांग की। उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग माने। गौरतलब है कि ग्राम खाड़ा से एक इवेंट से लौटते समय जैतपुर थाना के डायल 100 वाहन से रास्ते में कर्चुल बांध के पास तेज रफ्तार बाइक पुलिस वाहन के पीछे से टकरा गई।
बाइक सवार राजकुमार पटेल 35 वर्ष पिता हरिदास निवासी खुजमनिया घायल हो गया। वाहन रोककर घायल को पुलिस कर्मियों ने अपने वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया। नाजुक हालत देखते हुए शहडोल फिर जबलपुर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने शव को जैतपुर थाने में रख कर बीती रात्रि प्रदर्शन किया। मांग थी कि मृतक परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। इसके बाद मुख्यालय से पुलिस अधिकारी जैतपुर पहुंचे और परिजनों को समझाकर शांत करवाया। पुलिस ने बताया कि मौत जबलपुर में हुई है, मर्ग डायरी आने के बाद यहां कायमी की जाएगी।
Created On :   3 Feb 2025 1:46 PM IST