शहडोल: शहडोल स्टेशन में रैंप निर्माण, वाणिज्य और इंजीनियरिंग विभाग के पाले में डाला गेंद

शहडोल स्टेशन में रैंप निर्माण, वाणिज्य और इंजीनियरिंग विभाग के पाले में डाला गेंद
  • जनसुविधाओं को लेकर रेलमंत्री को चिठ्ठी में गोलमोल जवाब
  • बुजुर्ग यात्रियों के लिए रैंप की मांग लंबे अरसे से की जा रही है।
  • एक दशक से ज्यादा समय से डीआरएम कार्यालय खोले जाने की मांग की जा रही है।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म एक से दो व तीन तक जाने के लिए रैंप निर्माण की मांग पर वरिष्ठ मंडल अभियंता ने गेंद वाणिज्य और इंजीनियरिंग विभाग के पाले में डाल दिया।

शहर के समाजसेवी राजेश गुप्ता ने शहडोल रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग यात्री व मरीजों की सुविधा के लिए रैंप निर्माण की मांग के साथ ही डीआरएम कार्यालय, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर फर्श और शेड निर्माण व शहर से स्टेशन पहुंच मार्ग चौड़ीकरण के लिए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा तो ज्यादातर मांग पर अधिकारियों ने गोलमोल जवाब ही दिया।

प्रमुखता से उठाई जा रही ये मांगे

- रैंप निर्माण : रेल यात्रियों ने बताया कि शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से दो व तीन तक मरीज व बुजुर्ग यात्रियों के लिए रैंप की मांग लंबे अरसे से की जा रही है। बीच में रेलवे द्वारा यहां एक एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) होने के बाद भी दूसरा एफओबी बना दिया गया, लेकिन रैंप का निर्माण नहीं किया गया।

- डीआरएम कार्यालय : शहडोल संभाग में तीन पावर हाउस और बहुतायत में कोयला खदानों के साथ ही नई रेलवे विस्तार के मामले में यह स्थान केंद्र में है। यहां एक दशक से ज्यादा समय से डीआरएम कार्यालय खोले जाने की मांग की जा रही है।

Created On :   25 May 2024 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story