Shahdol News: स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच अवकाश पर सीएमओ

स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच अवकाश पर सीएमओ
  • भोपाल में बीत रहा ज्यादा समय, शहर में जनसुविधाओं से लेकर विकास कार्यों पर पड़ रहा असर
  • पार्षदों का कहना है कि सीएमओ के न रहने से नगर पालिका में आमजनों से जुड़ी कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण के बीच शहर में नालियों की सफाई से लेकर दूसरे कार्यों की मॉनीटरिंग नहीं हो रही है।

Shahdol News: शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए मॉनीटरिंग टीम का अचानक निरीक्षण दौरा हो रहा है, इस बीच सीएमओ अक्षत बुंदेला शहडोल के बजाए भोपाल में हैं। नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल के अनुसार सीएमओ ने 16 व 17 अप्रैल की छुट्टी ली है। बतादें कि इससे आगे 18 को गुड फ्राइडे के बाद शनिवार और रविवार को अवकाश है।

अब वे 21 अप्रैल को यहां नजर आएंगे। नगर पालिका में सीएमओ गैरमौजूदगी पर भाजपा पार्षद भी समस्या बता चुके हैं। पार्षदों का कहना है कि सीएमओ के न रहने से नगर पालिका में आमजनों से जुड़ी कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

पार्षदों ने सीएमओ के कार्यालय में नहीं रहने की समस्या पिछले सप्ताह भी बताई थी, तब सीएमओ ने बताया कि वे कार्यालयीन कार्य से भोपाल गए थे। इस बार उनका मोबाइल बंद आ रहा है।

पार्षदों ने गिनाई ये समस्याएं

स्वच्छ सर्वेक्षण के बीच शहर में नालियों की सफाई से लेकर दूसरे कार्यों की मॉनीटरिंग नहीं हो रही है। सीएमओ के नहीं रहने से दूसरे कर्मचारी भी ध्यान नहीं देते।

छोटे-छोटे कार्यों के टेंडर नहीं लग पा रहे हैं। पीआईसी की बैठक का समय तय नहीं हो रहा है। बजट ऑनलाइन लोड नहीं हुआ है।

एनओसी सहित दूसरे कार्य के लिए आमजनों को परेशान होना पड़ता है। समय पर काम नहीं होता।

हमारे पास तो ढाई साल का ही समय शेष बचा है

सीएमओ का कार्यालय में पूरे नहीं मिलना जैसे आम समस्या हो गई है। हमें वार्ड विकास से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करना होता है। इस कार्यकाल में तो हमारे पास ढाई साल का ही समय शेष बचा है। ऐसे में काम लेकर जाएं और सीएमओ न मिलें तो समस्या समझी जा सकती है। सीएमओ नहीं रहते तो अध्यक्ष भी नहीं बैठते। मोबाइल बंद होने के कारण सीएमओ से बात भी नहीं होती।

शक्ति लक्षकार भाजपा पार्षद वार्ड क्रमांक 29

वार्ड के नागरिक हमें कई बार समस्या गिना चुके हैं कि काम लेकर नगर पालिका जाते हैं तो वहां सीएमओ नहीं मिलते। सीएमओ के नहीं बैठने पर दूसरे कर्मचारी भी लापरवाह हो जाते हैं और काम समय पर नहीं करते। अब नागरिक समस्या लेकर कहां जाएं। कार्यालय में सीएमओ की गैरमौजूदगी चिंता का विषय है।

प्रकाश नारायण शुक्ला, भाजपा पार्षद वार्ड क्रमांक 17

Created On :   18 April 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story