Shahdol News: 5 रूपए की बैठकी को बढ़ाकर 50 किया, किसानों ने कहा-यह आर्थिक टार्चर

5 रूपए की बैठकी को बढ़ाकर 50 किया, किसानों ने कहा-यह आर्थिक टार्चर
  • रेलवे का तुगलकी फरमान, 10 गुना बढ़ाई बैठकी
  • रेलवे मंडी में किराया निर्धारण बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय से किया गया है।
  • वसूली कर्मचारी के साथ ही किसी प्रकार की अभ्रदता नहीं हो इसलिए आरपीएफ का बल मौके पर तैनात रहे।

Shahdol News: गुरूवार दोपहर तपती धूप में लौकी, बरबटी, टमाटर, धनियापत्ती व सब्जी की छोटी-छोटी बैठकी में बैठे चार किसान शहडोल के आसपास ग्राम शाहपुर, सिंदुरी व चुनिया के हैं। शाहपुर के पप्पू पटेल इस बैठकी की पहले 5 रूपए देते थे, लेकिन 16 तारीख से बैठकी वसूली बढ़ाकर अचानक 50 रूपए कर दिया गया। पप्पू ने बताया कि गुरूवार को 350 सौ रूपए की सब्जी बेची तो सौ रूपए गांव से रेलवे सब्जी मंडी तक आने के लिए बाइक के पेट्रोल पर खर्च हो गए।

शेष बचे ढाई सौ में 50 रूपए मंडी में दुकान लगाने का शुल्क ले लिया गया। ऐसे में एक दिन में दो सौ रूपए ही बचेंगे तो परिवार कैसे चलेगा। सिंदुरी से टमाटर लेकर रेलवे मंडी आए किसान आकाश पटेल ने बताया कि दो सौ रूपए का टमाटर बिका और 50 रूपए दुकान लगाने का किराया जमा करना पड़ गया।

चुनिया के किसान राजाराम पटेल व सिंदुरी के अवधेश पटेल बताते हैं कि दो से तीन घंटे सब्जी दुकान लगाने के एवज में 50 रूपए वसूला जा रहा है। पहले 5 से 10 रूपए ही लिया जा रहा था, अब अचानक शुल्क बढ़ाने से आसपास गांव से सब्जी लेकर आने वाले छोटे किसान परेशान हैं। किसानों के लिए यह आर्थिक टार्चर से कम नहीं है।

सूचना बोर्ड चस्पा कर बताया बढ़ा किराया

>> हाथ ठेला 50 रूपए

>> भूमि 10 बाई 10 फिट 110 रूपए

>> 3 बाई 3 मीटर 210 रूपए

शेड न सडक़ फिर भी बढ़ाया किराया

रेलवे मंडी में दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारी व किसानों ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों द्वारा अचानक 10 गुना शुल्क तो बढ़ा दिया गया, लेकिन रेलवे मंडी सुविधाओं के विस्तार पर ध्यान नहीं दिया गया। मंडी क्षेत्र में बारिश के मौसम लोग कीचड़ से परेशान हो जाते हैं। गर्मी में शेड नहीं होने से तपती धूप में तीन से चार घंटे बैठना पड़ता है।

किसान और व्यापारियों से वसूली के लिए मांगी आरपीएफ की मदद-

रेलवे शहडोल के एसएसई (वक्र्स) द्वारा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को पत्र लिखकर मंडी में दुकान लगाने वालों से नई दरों की वसूली के लिए मदद मांगी है। इस पत्र में कहा गया कि नई दरें 16 अप्रेल से लागू हो गई है। ऐसे में वसूली कर्मचारी के साथ ही किसी प्रकार की अभ्रदता नहीं हो इसलिए आरपीएफ का बल मौके पर तैनात रहे।

रेलवे मंडी में किराया निर्धारण बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय से किया गया है। वहां अधिकारियों ने यह भी बताया कि इससे पहले 20 साल से शुल्क का निर्धारण नहीं किया गया था, इसलिए राशि में वृद्धि की गई है। रेलवे मंडी शहडोल में सडक़ व शेड की सुविधा के लिए एसएसई (वर्क्स) द्वारा डिमांड पत्र पहले भी भेजने की बात कही गई है।

अंबिकेश साहू, पीआरओ एसईसीआर बिलासपुर मंडल

Created On :   18 April 2025 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story