Pune News: वैन से 138 करोड़ का सोना जब्त, तमिलनाडु के सिक्वेल ग्लोबल कंपनी की है गाड़ी

वैन से 138 करोड़ का सोना जब्त, तमिलनाडु के सिक्वेल ग्लोबल कंपनी की है गाड़ी
  • पद्मावती में पुलिस चौकी के सामने रोकी वैन
  • 138 करोड़ का सोना जब्त
  • वैन में था सोना

Pune News : चुनाव के दौरान जारी नाकाबंदी के दौरान एक वैन पर संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 138 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण पाए गए। वैन को जब्त कर लिया गया है और इसके बारे में चुनाव आयोग और आयकर विभाग को जानकारी दी गई है। दोनों विभागों द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिस वैन में ये आभूषण पाए गए, वह सिक्वेल ग्लोबल नामक कंपनी की है, जिसका मुख्य कार्यालय तमिलनाडु के कृष्णगिरी जिले के होसुर में स्थित है। इस कंपनी की पूरे देश में शाखाएं हैं और यह हीरे व सोने के आभूषण के वितरण में अग्रणी कंपनी मानी जाती हैं। कंपनी सोना, चांदी, हीरे का कच्चा माल और तैयार आभूषणों को विभिन्न शहरों में परिवहन करने में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

पद्मावती में पुलिस चौकी के सामने रोकी वैन

विधानसभा चुनाव के चलते पद्मावती में अस्थायी जांच चौकी स्थापित की गई थी। सुबह करीब 9 बजे इस चौकी के पास वैन आई। नाकाबंदी पर तैनात पुलिस को वैन पर संदेह हुआ, इसलिए उसे रोका गया। वैन का पिछला हिस्सा खोलने पर सफेद बक्से मिले। पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि इसमें सोने के आभूषण हैं और उसने दस्तावेज भी दिखाए। दस्तावेजों में आभूषणों की कीमत देखकर नाकाबंदी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद चुनाव आयोग और आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वैन को सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय ले जाया गया।



Created On :   25 Oct 2024 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story