- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Solapur
- /
- सोलापुर के किसान ने 3 किलो का आम...
Solapur News: सोलापुर के किसान ने 3 किलो का आम उगाया और नाम रख दिया शरद पवार

By - Bhaskar Hindi |24 April 2025 9:46 PM IST
- फल उद्यान योजना के तहत लगाए थे आम
- किसान ने 3 किलो के आम का राखा नाम
- आम का नाम रख दिया शरद पवार
Solapur News. महाराष्ट्र के साेलापुर जिले में मधापुर तालुका के एक किसान चर्चा में हैं। दरअसल दत्तात्रेय गडके नामक किसान ने अलग-अलग किस्माें के आमाें की ग्राफ्टिंग की। इस दौरान उन्होंने आम की नई किस्म विकसित कर दी। इस किस्म के पेड़ में लगे आम के फल 3-3 किलाे के हैं। गडके ने बताया कि उन्हाेंने इस आम का नाम शरद पवार रखा है। इसकी वजह बताते हुए किसान ने कहा कि राकांपा नेता शरद पवार जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, तब फल उद्यान योजना लागू की गई थी। उसी योजना के तहत गडके ने 8 एकड़ जमीन पर करीब 10 हजार केसर आम के पौधे लगाए थे।
Created On :   24 April 2025 9:46 PM IST
Next Story