- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- राज्य शिक्षा मंडल की 12वीं की...
Pune News: राज्य शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी और 10वीं की 21 फरवरी से होगी शुरु
- विषयवार टाइम टेबल मंडल की वेबसाइट पर देखा जा सकता है
- प्रचलित तरीके से ही उत्तीर्णता के मानदंड
- विलंब शुल्क के साथ 30 नवंबर तक भरे जा सकेंगे फॉर्म
Pune News : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन) की फरवरी-मार्च 2025 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखें घोषित हो गई हैं। मंडल के पुणे, नागपुर, शिवाजी नगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर तथा कोकण इन नौ विभागीय मंडलों की ओर से ये परीक्षाएं आयोजित होंगी। उच्च माध्यमिक प्रमाण पत्र (कक्षा 12वीं) की परीक्षा 11 फरवरी से 18 मार्च तक होगी। प्रैक्टिकल, श्रेणी, मौखिक तथा अंतर्गत मूल्यांकन के साथ राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा (नेशनल स्कील्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क –एनएसक्यूएफ) के तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 जनवरी से 10 फरवरी तक होगी। माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र (10वीं) की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च तक होगी। प्रैक्टिकल, श्रेणी, मौखिक तथा अंतर्गत मूल्यांकन परीक्षा 3 से 20 फरवरी तक होगी। राज्य मंडल के सचिव देविदास कुलाल ने बताया कि विषयवार टाइम टेबल मंडल की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
पहला पेपर भाषा का
कक्षा 12वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। अंतिम पेपर 15, 17 व 18 मार्च को सामान्य ज्ञान का ऑनलाइन होगा। सूचना तकनीक का पर्चा भी ऑनलाइन होगा। इसकी परीक्षा 12, 15 व 17 मार्च को होगी। इन दोनों विषयों के अलावा शेष सभी विषयों की परीक्षा ऑफलाइन होगी। 10वीं का पहला पेपर भाषा का होगा। भाषा में मराठी, हिंदी, उर्दू, गुजराती, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मल्यालम, सिंधी, बंगाली, पंजाबी तथा जर्मन-फ्रैंच की परीक्षा होगी। अंतिम पर्चा 17 मार्च को भूगोल का होगा। 12वीं कक्षा के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च तक होगी।
प्रचलित तरीके से ही उत्तीर्णता के मानदंड
राज्य मंडल के सचिव देविदास कुलाल ने 21 नवंबर को परिपत्र जारी कर खुलासा किया कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से फरवरी-मार्च 2025 में ली जाने वाली माध्यमिक शालांत प्रमाण पत्र (कक्षा 10वीं) परीक्षा में गणित और विज्ञान विषयों के लिए मंडल के प्रचलित तरीके से उत्तीर्णता के मानदंड तय किए जाएंगे। सभी स्कूलों, मुख्याध्यापकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को सूचित किया गया है कि जिस साल मानदंड बदले जाएंगे उस साल बोर्ड की ओर से जानकारी दी जाएगी।
विलंब शुल्क के साथ 30 नवंबर तक भरे जा सकेंगे फॉर्म
मंडल की ओर से ली जाने वाली माध्यमिक शालान्त प्रमाणपत्र (कक्षा 10वीं) की फरवरी-मार्च की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा के आवेदन पत्र सरल डेटाबेस के जरिए भरे जा रहे हैं। इन्हें स्कूल प्रमुखों की ओर से भरा जाएगा। पुनर्परीक्षार्थी, नामांकन प्रमाणपत्र प्राप्त निजी विद्यार्थी, श्रेणी सुधार योजना के अंतर्गत कुछ विषय लेने वाले, आईटीआई विषय लेकर प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा के आवेदन स्कूल प्रमुखों की ओर से प्रचलित तरीके से भरने होंगे। नियमित शुल्क के साथ 19 नवंबर तक भरा जा सकता था। विलंब शुल्क के साथ 30 नवंबर तक इन्हें भरा जा सकेगा। माध्यमिक स्कूलों को आरटीजीएस के जरिए परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है। आरटीजीएस, एनईएफटी रसीद, चालान के साथ विद्यार्थियों की सूची व प्रिलिस्ट इस तारीख तक विभागीय मंडल को देनी होगी।
प्राइवेट विद्यार्थी 31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठे प्राइवेट विद्यार्थियों को निजी तौर पर फॉर्म 17 भरकर परीक्षा में बैठने की सुविधा होगी। न्यूनतम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी 10 वीं की परीक्षा में बैठकर मुख्य प्रवाह में आ सकते हैं। अति विलंब शुल्क के साथ प्रति विद्यार्थी प्रतिदिन 31 दिसंबर तक आवेदन भर सकते हैं।
Created On :   21 Nov 2024 9:06 PM IST