Pune News: मतगणना के पहले शरद पवार सक्रिय, विजयी उम्मीदवारों को तुरंत मुंबई पहुंचने का निर्देश

मतगणना के पहले शरद पवार सक्रिय, विजयी उम्मीदवारों को तुरंत मुंबई पहुंचने का निर्देश
  • मतगणना के मद्देनजर सभी उम्मीदवारों को मार्गदर्शन किया
  • राष्ट्रपति शासन से बचने की कोशिश

Pune News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। राज्य विधानसभा चुनाव नतीजे आने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। इससे उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ गयी है। कल किसकी जीत होगी, इसपर सबकी नजरें टिकी हुई है। नतीजों को लेकर राज्य में घटनाक्रम तेज हो गए हैं। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने अपनी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को झूम पर अहम निर्देश दिए हैं। लोकसभा चुनाव की मतगणना के अनुभव को देखते हुए पवार ने कहा कि आखिरी वक्त तक मतगणना केंद्र ना छोडे़ं। नतीजे घोषित होने के बाद तीन-चार घंटे में रैली निपटा कर सीधे मुंबई पहुंचने का आदेश दिया गया है।

-- मतगणना के मद्देनजर सभी उम्मीदवारों को मार्गदर्शन किया

विधानसभा चुनाव की मतगणना आज ( शनिवार ) सुबह 8 बजे शुरु होगी। उससे पहले सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( शरद पवार ) के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार सुबह अपने सभी उम्मीदवारों से ऑनलाइन चर्चा की। इस बैठक में शरद पवार समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले ने सभी उम्मीदवारों को मतगणना के मद्देनजर मार्गदर्शन किया। इस समय नतीजे घोषित होने के बाद क्या करना है, इसे लेकर भी निर्देश दिए गए। इसको लेकर पुणे शहर के शरद पवार पार्टी के उम्मीदवार ने बताया कि शरद पवार साहब ने मतगणना को लेकर मार्गदर्शन किया। चुनाव नतीजे घोषित होने तक मतगणना केंद्र न छोड़ने को कहा। साथ ही नतीजों की घोषणा के बाद विजयी उम्मीदवारों को क्षेत्र में 3 से 4 घंटे में रैली निपटाकर तुरंत मुंबई पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

- राष्ट्रपति शासन से बचने की कोशिश

विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी और महायुति के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इसी कारण चुनाव के नतीजों घोषित होने से पहले दोनों ओर से सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। वरिष्ठ नेता शरद पवार ने अपने सभी उम्मीदवारों को एग्जिट पोल का टेन्शन न लेंने की हिदायत दी है। महाविकास आघाडी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, मविआ की कुल 157 सीटें आएगी, ऐसा उन्होंने उम्मीदवारों को बताया। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद सरकार बनाने के लिए केवल 72 घंटो का समय मिलेगा। इसी कारण महायुति समेत महाविकास आघाडी की ओर से चुनाव नतीजों की घोषणा से पहले ही निर्दलीय उम्मीदवारों समेत छोटे घटक दलों को संपर्क किया जा रहा है। अगर महाविकास आघाडी को बहुतम मिला तो, 26 तारिख को ही शपथ लेने की कोशिश होगी। क्योंकी राज्य में राष्ट्रपती शासन ना लगें, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।


Created On :   22 Nov 2024 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story