- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- फिर पटरी पर दौड़ी पुणे-लोनावला...
हरी झंडी: फिर पटरी पर दौड़ी पुणे-लोनावला लोकल, ज्यादा जानकारी के लिए डाउनलोड कर लें ये एप
- पुणे-लोनावला लोकल को हरी झंडी
- कोविड महामारी के बाद से परिचालन बंद था
- राज्यमंत्री दानवे पाटील द्वारा हरी झंडी दिखाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/पुणे। पुणे-लोनावला के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन ने फिर से पटरी पर दौड़ना शुरू कर दिया है। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे पाटील ने बुधवार को दिल्ली से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस लोकल ट्रेन का कोविड महामारी के बाद से परिचालन बंद कर दिया गया था। गौरतलब है कि मावल से सांसद श्रीरंग आप्पा बारणे लोकसभा में इस लोकल ट्रेन को फिर से शुरु कराए जाने की लोकसभा में कई बार मांग उठा चुके है। साथ ही इसके लिए रेल मंत्री से भी वे कई बार मिले, लेकिन रेल मंत्री द्वारा इस मांग की ओर अनदेखी किए जाने का उन्होंने आरोप भी लगाया था।
आखिरकार आज इस ट्रेन का फिर से परिचालन शुरू कर दिया गया है। राज्यमंत्री दानवे पाटील द्वारा हरी झंडी दिखाने के मोके पर सांसद बारणे भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज उनके लगातार किए प्रयास को सफलता मिल गई है। बारणे ने कहा कि दोपहर के समय स्कूल जाने वाले विद्यार्थी, शिक्षक, महिलाएं, कर्मचारी, किसान एवं दूध बेचने वाले लोकल ट्रेन बंद होने के कारण प्रभावित हो गए थे।
पुणे - इंदौर– पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन की अवधि बढ़ी
यात्रियों से मिलते काफी प्रतिसाद मिलने के बाद ही यह फैसला किया गया है। यात्रियों की डिमांड को ध्यान रखते हुए रेलवे विभाग हर सप्ताह के गुरुवार को चलनेवाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 09323 पुणे – इंदौर एक्सप्रेस की अवधि को 1 फरवरी से बढ़ाकर 29 फरवरी तक (4 ट्रीप) विस्तारित किया हैI यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं I
प्रति बुधवार को चलनेवाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 09324 इंदौर – पुणे एक्सप्रेस की अवधि को 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी तक (4 ट्रीप) विस्तारित किया गया हैI इस गाड़ी के हाल्ट तथा संरचना में कोई बदलाव नहीं हैI उपरोक्त विशेष गाड़ी के हाल्ट तथा विस्तृत समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें I
Created On :   31 Jan 2024 6:51 PM IST