पुणे: ब्लड सैंपल बदलने के मामले में बंगले से सुबह ही पुलिस ने पकड़ा, डीएनए टेस्ट होगा

ब्लड सैंपल बदलने के मामले में बंगले से सुबह ही पुलिस ने पकड़ा, डीएनए टेस्ट होगा
मां का निकला ब्लड सैंपल

डिजिटल डेस्क, पुणे. कल्याणीनगर ड्रंक एंड ड्राइव केस में पुलिस ने शनिवार की सुबह 7.30 बजे नाबालिग की मां शिवानी अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। शिवानी की गिरफ्तारी ब्लड सैंपल बदले जाने को लेकर हुई है। पुलिस शिवानी का डीएनए टेस्ट कराएगी। नाबालिग से भी पुलिस ने एक घंटा पूछताछ की, लेकिन वह भी दादा-पिता के नक्शेकदम पर चला। उसने पुलिस को जांच में सहयोग नहीं किया। जांच के दौरान उसकी मां, चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर और सादे वेश में पुलिसकर्मी उपस्थित थे। उसने पुलिस के किसी भी सवाल का जवाब ठीक से नहीं दिया। नाबालिग से ज्यादातर सवाल ब्लड सैंपल बदलने और ड्राइवर गंगाराम के अपहरण को लेकर पूछे गए। जब अपहरण हुआ तब नाबालिग को बाल न्याय मंडल ने जमानत पर रिहा किया था, जिससे ड्राइवर के अपहरण के समय वह घर पर ही मौजूद था।

क्या मां ने मदद की?

नाबालिग से ब्लड सैंपल बदलने को लेकर भी सवाल किया गया। उससे पूछा गया कि तुम्हारी जगह किसने ब्लड सैंपल दिया? क्या ब्लड सैंपल बदलने में तुम्हारी मां ने मदद की? तुम्हारे साथ एक महिला और दो पुरुष थे? आरोपी ने किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया। नाबालिग से यह भी पूछा गया कि घटना के समय गाड़ी कौन चला रहा था? कार में साथ में कौन-कौन बैठा था। कोजी और ब्लैक पब में और कौन-कौन दोस्त थे? तुमने और दोस्तों ने मिलकर कितनी शराब पी थी, बिल का पेमेंट कैसे किया?

मां का निकला ब्लड सैंपल

कल्याणीनगर ड्रंक एंड ड्राइवर मामले में पुलिस ने पुष्टि की है कि नाबालिग का जो ब्लड सैंपल बदला गया था, वह ब्लड नाबालिग की मां का ही है। ब्लड सैंपल बदलने को लेकर डॉ. अजय तावरे, डॉ. श्रीहरि हालनोर और कर्मचारी अतुल घटकांबले को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि नाबालिग के ब्लड सैंपल बदले गए हैं, वह एक महिला के हैं। तकनीकी सबूतों के चलते इस बात की पुष्टि की गई है कि यह ब्लड सैंपल शिवानी अग्रवाल का है। इस मामले में शिवानी अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस पाटिल की नाबालिग बेटी ने बाइक सवार को कुचला

उधर पुणे में हिट एंड रन की एक और घटना सामने आई है। इस बार मौत का कारण एक नाबालिग लड़की बनी जिसने मालवाहक पिकअप से बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है और अन्य एक घायल हो गया है। मृतक का नाम अरुण विट्‌ठल मेमाणे (30, वडगांव बांडे, तहसील दौंड, पुणे) है। संतोष पुलिस पाटिल हैं। हादसे के बाद पिता और बेटी पिकअप घटनास्थल पर छोड़कर भाग गए।

Created On :   2 Jun 2024 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story