पुलिस को सफलता: गैस कटर से बैंकों और सराफा दुकानों में सेंध लगानेवाली अंतर्राष्ट्रीय गैंग पर शिकंजा

गैस कटर से बैंकों और सराफा दुकानों में सेंध लगानेवाली अंतर्राष्ट्रीय गैंग पर शिकंजा
  • बैंकों और सराफा दुकानों में सेंध लगानेवालों का भंडाफोड़
  • पुलिस को सफलता मिली
  • अंतर्राष्ट्रीय गैंग पर शिकंजा

डिजिटल डेस्क, पुणे। सोलापुर ग्रामीण पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो बैंक लूटने जा रहा था। गैस कटर की मदद से बैंक, ज्वैलर्स की दुकानों, सराय में सेंध लगाने के आरोप में इस गैंग के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 6 लाख 42 हजार 770 रुपए का माल जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र और नेपाल के रहवासी बताये गए है। सोलापुर के पुलिस अधीक्षक शिरीष सरदेशपांडे और अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सुरेश निंबालकर के अब तक के कार्यकाल की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।पुलिस के अनुसार, मालशिरस के सदाशिवनगर स्थित मालशिरस मध्यवर्ती बैंक में सेंध लगाकर गैस कटर से बैंक का लाकर तोड़कर 51 लाख 16 हजार 447 रूपये की चोरी हो की वारदात हालिया सामने आयी है।

इस संबंध में मालशिरस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच स्थानीय अपराध शाखा की टीम कर रही थी।इस दौरान स्थानीय अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक धनंजय पोरे और पुलिस उपनिरीक्षक शैलेश खेडकर की टीम ने झारखंड राज्य के साहेबगंज और पश्चिम बंगाल राज्य के मालदा जिले से 2 आरोपियों को हिरासत में लिया। यह जानकारी मिलने के बाद कि झारखंड और नेपाल के आरोपी लातूर में एक बैंक लूट सकते हैं, स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने जाल बिछाया और 5 लोगों को पकड़ लिया। इसके बाद तीन लोगों को पुणे से गिरफ्तार किया गया। साथ ही उदगीर से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वे झारखंड राज्य के साहेबगंज जिले, पश्चिम बंगाल राज्य के मालदा जिले और नेपाल से हैं। आरोपी शातिरअपराधी है और जांच से पता चला है कि उनकी गैंग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में गैस कटर की मदद से बैंकों और सराफा दुकानों में सेंधमारी जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया है।

Created On :   13 Oct 2023 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story