- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना पर...
पन्ना: सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना पर कार्यशाला आयोजित
- सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना पर कार्यशाला आयोजित
- अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित
डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। संकुल खजुराहो के पर्यटन स्थल अजयगढ़ में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं आधार संस्था द्वारा महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यटन स्तरीय कार्यशाला नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम अधिकारियों को महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना कार्यक्रम किस प्रकार पर्यटन स्थल पर काम कर रही है उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ ही जिन युवतियों ने कुकिंग एवं बेकरी की ट्रेनिंग ली गई थी उन्हें आज की कार्यशाला में अपने हांथ से बने हुए केक एवं पेस्टी तैयार की और अध्यक्ष एवं अधिकारियों को उसको खिलाया गया। प्रशिक्षण के बारे में भी अधिकारियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके साथ ही कार्यशाला में समूह के बारे में अपर्णा द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई कि जो महिलाएं एवं युवतियां स्वयं का स्टाल, दुकान, ई-रिक्शा अथवा अन्य जो रोजगार संचालित करना चाहती हैं उनके लिए नगर पालिका के पास कई योजना है।
यह भी पढ़े -बोर्ड परीक्षाओं के लिए कलेक्टर ने जिले में लागू किया कोलाहल नियंत्रण अधिनियम
जिसके माध्यम से वह लोन लेकर और अपना रोजगार व स्वरोजगार प्रारंभ कर सकती हैं। जिसमें नगर पालिका आपका पूर्ण सहयोग करेगी। कार्यशाला में नगर परिषद अजयगढ से बृजेंद्र तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि मार्केट में किस प्रकार स्वरोजगार से जुड़े। आज की कार्यशाला में जिन महिलाओं ने माटी कला की ट्रेनिंग ली थी उनको प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। आगे की कार्य योजना अध्यक्ष द्वारा तैयार की गई कि आगामी दिनों में हम अजयगढ़ में एक छोटा सा फूड मेला लगाएंगे। कार्यशाला में आधार संस्था की डायरेक्टर मेहरून सिद्दकी, नोडल अधिकारी सपना शुक्ला, अदनान उल्ला खान, इब्राहिम सिद्दकी, धर्मराज व प्रशिक्षण में शामिल महिलायें व युवतियों सहित स्व-सहायता समूह की महिलायें, नगर परिषद के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
यह भी पढ़े -शासकीय हाईस्कूल करही के छात्र-छात्रायें हुए अनुभूति कार्यक्रम में शामिल
Created On :   3 Feb 2024 4:38 PM IST