- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवैध परिवहन करते हुए वन विभाग...
Panna News: अवैध परिवहन करते हुए वन विभाग द्वारा जप्त किया गया ट्रक

- अवैध परिवहन करते हुए वन विभाग द्वारा जप्त किया गया ट्रक
Panna News: उत्तर वनमण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र पन्ना अंतर्गत वन अवरोध नाका जगात बैरियर में अवैध रूप से लकडी का परिवहन करते हुए एक ट्रक को जप्त किया गया है। वनसंरक्षक वन वृत्त छतरपुर एवं वन मण्डलाधिकारी उत्तर पन्ना गर्वित गंगवार, उप वनण्मण्डलाधिकारी पन्ना कृष्णा मरावी के मार्गदर्शन में दिनांक १७ अप्रैल को सुबह लगभग ०४ बजे वन मण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र पन्ना अंतर्गत वन अवरोध नाका जगात बैरियरल में अवैध परिवहन को नियंत्रण करने हेतु ड्यूटी में तैनात वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सतना से कानपुर होते हुए सहारनपुर उत्तर प्रदेश जा रहे ट्रक जिसका क्रमांक यूके-०८-सीए-६६८७ को रोका गया। जिसमें नीम, आम, करही, बबूल व अन्य किस्म के १२० लठ्ठा जिसकी माप अनुमानित २३ घनमीटर लकडी को जप्त किया गया। वाहन चालक से लकडी के परिवहन के संबध में दस्तावेज की मांग किये जाने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर वन अपराध प्रकरण क्रमांक १८४/१० पंजीबद्ध किया जाकर वाहन को जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में अभिषेक दुबे वन परिक्षेत्राधिकारी पन्ना, राजीव कुमार वर्मा कार्यवाहक वनपाल, दुलारे लाल चौधरी वनरक्षक बैरियर प्रभारी आदि की सराहनीय भ्ॅाूमिका रही।
Created On :   19 April 2025 1:31 PM IST