Panna News: गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने मुख्यमंत्री से की मिढासन नदीं के पुर्नद्धार की की मांग

गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने मुख्यमंत्री से की मिढासन नदीं के पुर्नद्धार की की मांग
  • गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने
  • मुख्यमंत्री से की मिढासन नदीं के पुर्नद्धार की की मांग

Panna News: गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश वर्मा अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा सक्रिय रहते हैं। वर्तमान में क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उनके निवास पर भेंट की। विधायक डॉ. वर्मा ने मुख्यमंत्री को गुनौर विधानसभा क्षेत्र की जीवनदायिनी मिढासन नदी के संरक्षण, सर्वेक्षण और पुनरुद्धार की आवश्यकता से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मिढासन नदीं जिसका उदगम बड़ागांव तहसील देवेंद्रनगर से होता है। क्षेत्र की एकमात्र प्रमुख जलधारा है और किसानों की आजीविका का मुख्य आधार है।

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्तमान में गढीपड़रिया ग्राम के पास बने डैम की जल संग्रहण क्षमता कम होने के कारण अधिकांश वर्षा जल व्यर्थ बह जाता है जिससे नदी का जलस्तर लगातार गिर रहा है और नदी सूखने की स्थिति में पहुंच रही है। विधायक डॉ. वर्मा ने मुख्यमंत्री से मिढासन नदी के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया ताकि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके और उनकी आजीविका सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि नदी के पुनरुद्धार से क्षेत्र के जलस्तर में भी सुधार होगा जिससे लोगों को पेयजल की समस्या से भी निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायक की मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार गुनौर विधानसभा क्षेत्र की पानी की समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

Created On :   19 April 2025 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story