पहाड़ीखेरा: पुलिस ने किया पीछा तो गौवंश से भरे कंटेनर को छोडकर भागे तस्कर

पुलिस ने किया पीछा तो गौवंश से भरे कंटेनर को छोडकर भागे तस्कर

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। जिले में अवैध रूप से पशुओं की तस्करी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। गत दिवस सिविल लाईन चौकी पुलिस द्वारा १५ नग भैंस वंशीय पशुओं को पिकअप वाहन से ले जा रहे दो तस्करों को पकडकर कार्यवाही की गई और आज दिनांक १७ अक्टूबर को पहाडीखेरा चौकी अंर्तगत गौवंश से भरे कंटेनर को जप्त किया गया है। कंटेनर में कुल २० नग ४ से ६ वर्ष आयु के बैलों को ठूंस-ठूंसकर क्रूरतापूर्वक बांधकर भरा हुआ था। पुििलस द्वारा कंटेनर से भरकर ले जाये जा रहे सभी बैलों को सुरक्षित रूप से मुक्त करते हुए उन्हें गौसदन में सुरक्षा की दृष्टि से रखवाये जाने की कार्यवाही की गई है साथ ही साथ कंटेनर वाहन जिसकी अनुमानित कीमत १८ लाख रूपए है जप्त कर लिया गया है। कार्यवाही के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार दिनांक १७ अक्टूबर की दरिम्यानी रात्रि चौकी पहाडीखेरा उपनिरीक्षक दीपक त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग के कंटेनर में अवैध रूप से क्रूरतापूर्वक गौवंश पशुओं को भरे हुए पन्ना की तरफ कांलिजर की तरफ ले जाया जा रहा है।

जिसकी जानकारी चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा पन्ना चौराहा पहाडीखेरा में वाहन की चैकिंग लगाई गई। चैकिंग के दौरान कंटेनर वाहन बृजपुर की तरफ आता दिखा तो कंटेनर के चालक ने पुलिस को देख लिया और चालक द्वारा कंटेनर को पन्ना की तरफ मोड लिया तथा वाहन को लेकर भागने लगा। जिसका पुलिस ने पीछा किया तो नवोदय विद्यालय के सामने धनौंजा तिराहा बृजपुर के पास निर्माणाधीन कच्ची सडक के बगल से बने गढ्ढे में उतारकर चालक और वाहन में बैठे दो अन्य व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर कंटेनर को छोडकर भाग गए। कंटेनर को पुलिस ने चैक किया तो २० नग बैल उम्र ४ से ६ वर्ष के कंटेनर में ठूंस-ठूंसकर भरे पाए गए। मौके पर २० नग बैल एवं ०१ कंटेनर को पुलिस द्वारा जप्त किया गया तथा अज्ञात तीन आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने गौवंश प्रतिषेध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम तथा मोटर व्हीकल एक्ट तथा आईपीसी की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

कार्यवाही में यह रहे शामिल

जिले के पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह तथा एसडीओपी पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्श में थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह द्वारा पशु तस्करी के मामलों पर कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया गया था। जिस पर चौकी प्रभारी दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही में चौकी प्रभारी पहाडीखेरा के साथ प्रधान आरक्षक विनोद कुमार, आजम खान, आरक्षक विनय, रामनिरंजन, सैनिक सुखीराम का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   18 Oct 2023 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story