पन्ना: 29 मार्च से 15 मई तक होगा गेहूं उपार्जन

29 मार्च से 15 मई तक होगा गेहूं उपार्जन
  • रबी विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत आगामी
  • 29 मार्च से 15 मई तक होगा गेहूं उपार्जन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रबी विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत आगामी 29 मार्च से 15 मई तक जिले के 44 उपार्जन केन्द्रों पर पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर सुरेश कुमार ने शासन के निर्देशानुसार खरीदी केन्द्रों पर सभी मूलभूत व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने तथा उपार्जन संबंधी अन्य आवश्यक तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर कक्ष में खाद्य विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा कर समीक्षा की। साथ ही रबी उपार्जन नीति के तहत गेहूं उपार्जन के लिए जारी निर्देशों के परिपालन में उपार्जन केन्द्र स्थल पर अनिवार्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर सुचारू रूप से गेहूं उपार्जन कार्य संचालित कराने के निर्देश दिए। गेहूं उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा।

यह भी पढ़े -पैरालीगल वॉलेंटियर्स का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण, प्रधान जिला न्यायाधीश ने वितरित किए प्रमाण पत्र

इसका समय सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक निर्धारित है। जिला कलेक्टर द्वारा किसानों को तौल पर्ची उपलब्ध कराने और शनिवार एवं रविवार को परिवहन, भण्डारण, लेखा मिलान इत्यादि कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्रों में पात्र सर्वेयर की नियुक्ति करने और उपार्जन केन्द्रों पर पेयजल और छाया सहित पर्याप्त मात्रा में बारदाना, तौल कांटों का सत्यापन सहित उपार्जन केन्द्रों की नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि खरीदी में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -मुद्रक और प्रकाशक के नाम रहित पोस्टर, पंपलेट नहीं छपेंगे

Created On :   20 March 2024 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story