श्रम विभाग के कार्यालय के प्रवेश द्वार में भरा पानी

श्रम विभाग के कार्यालय के प्रवेश द्वार में भरा पानी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचाचत परिसर में संचालित श्रम विभाग के कार्यालय की दयनीय स्थिति है इस कार्यालय के अंदर दाखिल होने का रास्ता ही बारिश होने पर बंद हो जाता है। बारिश होने पर लगभग दो से ढाई फिट पानी भर जाने से कार्यालय के कर्मचारी बडी मुश्किल से किसी तरह से अंदर पहँुच पाते है। श्रम विभाग के कार्यालय में दो महिला निरीक्षक पदस्थ है जिन्हें बारिश होने पर कार्यालय के अंदर जाने और बाहर निकलने के दौरान असहज स्थिति का सामना करना पडता है इसके साथ ही साथ श्रम विभाग ेके कार्यालय में पदस्थ लिपिक जिन्हें एक पैर में लंबे समय से परेशानी है उनका कष्ट बारिश होने से जब पानी भर जाता है तो उनकी परेशानी और अधिक बढ जाती है। श्रम विभाग के कार्यालय के अलावा यहीं पर जिला ग्राम उद्योग का कार्यालय भी संचालित हो रहा है। भवन में दो कार्यालय संचालित होने के बावजूद जलभराव की समस्या का समाधान जिम्मेदारों द्वारा समस्या का समाधान न किया जाना परेशानी का कारण बना हुआ है। श्रम विभाग और ग्राम उद्योग कार्यालय जिस भवन संचलित हो रहा वह जर्जर भवन है।

Created On :   3 Aug 2023 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story