- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जर्जर विद्यालय भवन छत से टपकता है...
जर्जर विद्यालय भवन छत से टपकता है पानी, पेड़ के नीचे क्लास लगाकर शिक्षक करा रहे है पढ़ाई
डिजिटल डेस्क, पन्ना। एक ओर जहां सरकार सरकारी स्कूलों में विश्व स्तरीय विद्यालय बनाए जाने का ऐलान कर रही है वहीं जिले की सरकारी स्कूलों की तस्वीरें बद से बद्तर हालात के रूप सामने आ रही है। जिले में ज्यादातर सरकारी स्कूलो में बच्चों के लिए बुनियादी शिक्षाओं का अभाव बना हुआ है। जिले की पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत जनशिक्षा एवं संकुल केन्द्र बृजपुर के ग्राम पंचायत गहरा स्थित मजरा कढक़ुल्हा के प्राइमरी स्कूल में दर्ज बच्चों को शिक्षक बांस के पेड़ के नीचे जमीन में बैठाकर पढ़ाने के लिए मजबूर है और यदि पानी गिर गया तो बच्चों की स्कूल से छुट्टी कर देते हैं। जिसके चलते प्राथमिक शाला में मात्र १६ बच्चें ही कक्षा १से ५वीं तक की कक्षाओं में दर्ज है। प्राथमिक शाला कढक़ुल्हा में दर्ज बच्चों को बुनियादी सुविधाओं तो दूर बैठने के लिए सुरक्षित भवन भी नही है।
बताया जा रहा है बच्चों के लिए काफी साल पहले जो भवन बना था वह जर्जर स्थिति में पहुंच गया है बरसात हो जाने पर छत में पानी भर जाता है और कई-कई दिनों तक छत से पानी रिसता रहता है। विद्यालय भवन के जर्जर होने तथा पानी गिरने की वजह से बच्चों के लिए खतरे की स्थिति के चलते पदस्थ शिक्षकों द्वारा विद्यालय के समीप पेड़ो के नीचे कक्षायें लगाई जा रही है। गांव के लोगों का कहना है कि हम लोग आदिवासी है और हमारे बच्चो की शिक्षा कैसी हो रही है इसको जानने के लिए अधिकारी न तो कभी गांव पहँुचते है और न ही स्कूल देखने आते है। स्कूल की छत खराब है स्कूल जर्जर हो चुका है। हमारे बच्चो के लिए वहां खतरा बना हुआ है।
वरिष्ठ अधिकारियो को लिखे पत्र मगर नहीं हुई कोई कार्यवाही
प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापक रामबलि मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय में विद्यालय में कुल १६ छात्र-छात्रायें दर्ज है उनके अलावा एक और शिक्षक विद्यालय में पदस्थ है। जो कि पांच दिन के प्रशिक्षिण में गए हुए है विद्यालय भवन जर्जर है साथ ही छत से पानी टपकता है। सीलिंग रोकने के लिए दो साल पहले काम हुआ था फिर भी पानी रिसना बंद नही हुआ है। विद्यालय के जर्जर भवन और छत से पानी गिरने के संबध मेंं वरिष्ठ अधिकारियो कई बार अवगत कराया जा चुका है जिस पर कार्यवाही में विलंब हो रहा हैऔर इसके चलते बच्चो की पढ़ाई को देखते हुए मजबूरी में बाहर कक्षाये लगानी पड रही है।
इनका कहना है
यह सही है कि स्कूल की बिल्डिंग की हालत खराब है पत्रो के माध्यम से अधिकारियो को मेरे द्वारा अवगत कराया गया है जानकारी भी मांगी गई थी जो उपलब्ध कराई गई है।
राकेश मिश्रा
सीएसी जनशिक्षा केन्द्र बृजपुर
Created On :   11 July 2023 11:10 AM IST