पन्ना: गंगा दशहरा पर जल संवर्धन अभियान का समापन, गंगा मां की आरती के साथ सीताराम संकीर्तन का आयोजन

गंगा दशहरा पर जल संवर्धन अभियान का समापन, गंगा मां की आरती के साथ सीताराम संकीर्तन का आयोजन
  • गंगा दशहरा पर जल संवर्धन अभियान का समापन
  • गंगा मां की आरती के साथ सीताराम संकीर्तन का आयोजन

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। जल संवद्र्धन अभियान के तहत 5 जून से 16 जून तक चलने वाले अभियान का रविवार 16 जून को गंगा दशहरा पर्व पर समापन हो गया। इस अवसर पर शाहनगर स्थित केन नदीं के बाबा घाट में गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें श्री मिथिला बिहारी बिहारणी जु सरकार श्री राम हर्षण कुन्ज में एक घंटे की अखण्ड सीताराम संकीर्तन ढोलक एवं मंजीरे की करतल ध्वनि में सभी उपस्थित लोगों ने किया तत्पश्चात केन नदीं के तट पर पहुंचकर मां गंगा की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवन शाहनगर सरपंच मनोज जैन, जनपद खन्ङ पंचायत अधिकारी अजय द्विवेदी सहित जनपद सदस्य एवं शिक्षा राजस्व एवं पुलिस विभाग, पत्रकार साथियों ने मां गंगा की आरती की एवं प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़े -कोठी गांव में अवैध रूप से संचालित हो रहीं दर्जनों पत्थर खदानें, सुनियोजित ढंग से चल रहा अवैध उत्खनन का खेल

इस अवसर पर नगर के सरपंच मनोज जैन ने कहा की जल है तो कल है। बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद न करें हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं जल ही जीवन है। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती। जीवन के सभी कार्योंं का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है निश्चित ही भाजपा सरकार के द्वारा यह सराहनीय कदम है जिन जल स्रोतों कुआं बावडी को हम भुल चुके है असल में हमें आज जरूरी है की इनका संरक्षण हमें करना चाहिये।

यह भी पढ़े -अठारह से बीस जून तक जिले भर के स्कूलों में आयोजित होगा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

Created On :   17 Jun 2024 12:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story