Panna News: नरवाई न जलाने किसानों ने ली शपथ

नरवाई न जलाने किसानों ने ली शपथ
  • कृषि विभाग द्वारा किसानों की उपस्थिति में
  • नरवाई न जलाने किसानों ने ली शपथ

Panna News: कृषि विभाग द्वारा किसानों की उपस्थिति में नरवाई न जलाने की समझाईश दी तथा नरवाई को तबाही का नहीं लाभ का जरिया बनाने की समझाईश दी तथा तथा उन्होंने कहा कि नरवाई गाय के हिस्से का आहार है इस सम्बन्ध में सभी किसानों ने नरवाई न जलाने की शपथ ली। कृषि विभाग अजयगढ के कृषि विस्तार अधिकारी अरूण पाल बागरी ने नरवाई न जलाने के सम्बन्ध में किसानों को समझाया तथा कहा कि मिटटी में कार्बन की मात्रा कम हो जाती है जिससे फसलों का उत्पादन कम हो जाता है तथा मिटटी की उर्वरता कम एवं उपजाऊपन कम हो जाता है साथ ही पोषक तत्व कम हो जाते है।

मिटटी में जो फसलों के लिए जो बहुत जरूरी पोषक तत्व है वह नष्ट हो जाते है एवं उत्पादन कम हो जाता है उससे बहुत कमी होती है। उन्होंने कहा कि नरवाई जलाने से जमीन में पोषक बचाने वाले जीवाणु एवं लाभकारी कीट मर जाते है। इस वजह से भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है तथा उत्पादन प्रभावित होता है तथा पशु-पक्षियों को भी नुकसान पहुॅचता है। मेढों में लगे हरे भरे पेड पौधे आग से झुलस जाते है इससे हानिकारक गैस का उत्सर्जन होता है तथा वातावरण प्रदूषित होता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एल.पी. उरमालिया कृषि विस्तार अधिकारी अरूण पाल बागरी, प्रकाश वर्मा, दीपक मण्डलोइ, अलंकिता अवस्थी, राम विजय लोधी, प्रेम नारायण पटेल बीटीएम तथा अजयगढ क्षेत्र के कृषकगण उपस्थित रहे।

Created On :   25 April 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story