Panna News: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना की मजबूत वित्तीय रिपोर्ट, वित्तीय वर्ष २०२४-२५ में ११.७८ करोड का शुद्ध लाभ किया अर्जित

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना की मजबूत वित्तीय रिपोर्ट, वित्तीय वर्ष २०२४-२५ में ११.७८ करोड का शुद्ध लाभ किया अर्जित
  • जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना की मजबूत वित्तीय रिपोर्ट
  • वित्तीय वर्ष २०२४-२५ में ११.७८ करोड का शुद्ध लाभ किया अर्जित

Panna News: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना ने हालिया वित्तीय आंकड़ों से सराहनीय वित्तीय स्थिति और विकास का प्रदर्शन किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार बैंक ने कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. कनौजिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि में सहकारी बैंक पन्ना ने 11.78 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। बैंक के जमा डिपॉजिट में प्रभावशाली वृद्धि हुई है जो 230.30 करोड़ से बढक़र 246.90 करोड़ हो गई है। यह 7.21 प्रतिशत की स्वस्थ वृद्धि है। यह ग्राहकों के बढ़ते विश्वास और बैंक की आकर्षक जमा योजनाओं को दर्शाता है। बैंक के द्वारा वर्ष 2024-25 में समितियों के माध्यम से कृषकों को 56.78 करोड़ का शून्य प्रतिशत पर ऋण दिया गया जो गत वर्ष की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2024-25 में सहकारी बैंक के द्वारा कृषि ऋण एवं कृषि संबद्ध गतिविधियों के लिए 1.75 करोड़ का ऋण वितरण अपने ग्राहकों को किया गया है। बैंक के द्वारा रिजर्व बैंक की नीति निर्देशों के अनुसार वर्ष 2024-25 में विनियोजन 70.73 करोड़ से बढक़र 93.76 करोड़ रहा। इन्वेस्टमेंट में भी 32 प्रतिशत की वृद्धि रही।

यह इंगित करता है कि बैंक विकास के अवसरों का लाभ उठाने और अपनी ऋण गतिविधियों का विस्तार करने में सक्षम है। बैंक के द्वारा सुनियोजित तरीके से समस्त संभव प्रयास कर कृषि ऋणों की वसूली 31 मार्च 2025 को यह लगभग 17.11 प्रतिशत की सराहनीय कमी हुई है। यह बैंक की बेहतर ऋण प्रबंधन प्रणाली और परिसंपत्ति गुणवत्ता में मजबूती को दर्शाता है। बैंक की कार्यशील पूंजी में 36 करोड़ की वृद्धि की गई है। इसके अलावा बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात भी मजबूत बना हुआ है जो 30 जून 2024 को 13.24 प्रतिशत से बढक़र 31 मार्च 2025 को यह लगभग 15.01 प्रतिशत हो गया है। यह नियामक आवश्यकताओं के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता और संभावित जोखिमों को अवशोषित करने की उनकी क्षमता को दर्शाता है। कुल मिलाकर यह आंकड़े जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना की मजबूत वित्तीय सेहत और प्रगति को दर्शाते हैं जो ग्राहकों और हितधारकों के लिए सकारात्मक संकेत हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. कनौजिया के द्वारा ग्राहक सेवा एवं कृषकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया गया कि वर्ष 2025-26 में शाखा पुनर्निर्माण कर सुसज्जित नवीन बैंक भवन बनाया जायेगा। बैंक की अन्य शाखाओं को सुसज्जित कर ग्राहकों के लिए अधिक सुविधाजनक बनायी जायेगी। बैंक अपनी शाखाओं की गति को बनाये रखने और क्षेत्र के विकास में योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Created On :   25 April 2025 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story