Panna News: राजपूत बागरी जाति प्रमाण पत्र पर रोक लगाने की मांग

राजपूत बागरी जाति प्रमाण पत्र पर रोक लगाने की मांग
  • राजपूत बागरी जाति प्रमाण पत्र पर रोक लगाने की मांग
  • अनुसूचित जाति-जनजाति पिछड़ा वर्ग युवा संघ ने पवई एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Panna News: अनुसूचित जाति-जनजाति पिछड़ा वर्ग युवा संघ ने पवई एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पन्ना जिले में राजपूत बागरी समुदाय के जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर रोक लगाने की मांग की है। संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जाटव व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार चौधरी ने ज्ञापन में लेख किया है कि बागरी कहलाने वाले लोग सामान्य वर्ग के राजपूत और ठाकुर हैं। जिनका मुख्य व्यवसाय खेती है और इनके पास बड़ी मात्रा में कृषि भूमि है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग बागरी उपनाम का फायदा उठाकर अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर लाभ ले रहे हैं। ज्ञापन में वर्ष 1961 की जनगणना और अंग्रेजों के दस्तावेजों का हवाला दिया गया। जिनमें पन्ना और सतना के बागरी समुदाय को अनुसूचित जाति में नहीं माना गया है। साथ ही महाकौशल के सिवनी जिले में राजपूत बागरी के जाति प्रमाण पत्र पर रोक का भी उल्लेख किया गया। युवा संघ ने चेतावनी दी है कि यदि राजपूत बागरी समाज के जाति प्रमाण पत्र बनाने पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो वह बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Created On :   25 April 2025 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story