- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बृजपुर कस्बे में महज ४० घरों तक...
Panna News: बृजपुर कस्बे में महज ४० घरों तक पहुंच रहा पाइप लाइन से पानी, ३० साल से भी अधिक पुरानी नलजल व्यवस्था, पाइप लाइन हुई जर्जर

- बृजपुर कस्बे में महज ४० घरों तक पहुंच रहा पाइप लाइन से पानी
- ३० साल से भी अधिक पुरानी नलजल व्यवस्था, पाइप लाइन हुई जर्जर
- स्टैण्ड पोस्ट और ओपन बोर में पानी के लिए लगी रही लंबी कतारें
Panna News: पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बृजपुर जो कि जिले की सबसे बडी ग्राम पंचायतों में से एक है थाना कस्बा मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत बृजपुर आपस के करीब दो दर्जन ग्रामों का व्यापारिक केन्द्र बिन्दु भी है और तेजी के साथ विकसित हो रहे बृजपुर कस्बा के मुख्यालय की आबादी ०५ हजार से भी अधिक हो चुकी है परंतु जिले के इस बडे कस्बे में रहने वाली आबादी को पानी की समस्या से जूझना पड रहा है। बृजपुर कस्बा में ३० साल पूर्व स्थानीय लोगों को उनके घरों में पानी मिल सके और इसके लिए लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग द्वारा नलजल योजना तैयार की गई थी जिसके तहत बस स्टैण्ड पुरानी आबकारी की दुकान से बोर कर ५०० मीटर दूर ९० हजार लीटर वाली पानी की टंकी बनाई गई थी और पानी की टंकी से करीब पौंन किलोमीटर दूर छोटे जैन मंदिर तक पाइप लाइन डाली गई थी और इसके साथ ही कस्बे के अलग-अलग क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाकर लोगों को उनके घरों में नल से जल पानी दिए जाने की योजना थी किन्तु सम्पूर्ण कस्बे में पाइप लाइन बिछाने का कार्य आगे नहीं हुआ और नल जल योजना की वर्तमान स्थिति यह है कि जो पुरानी पाइप लाइन ३० साल पूर्व बिछाई गई थी वह जर्जर हो चुकी है और काफी मात्रा में पानी बर्बाद हो जाता है और नलजल योजना से वर्तमान में मात्र ४० घरो में दिए गए नल कनेक्शनों से पानी की सप्लाई पाइप लाइन से हो रही है।
बृजपुर कस्बे में ०५ हजार आबादी के बीच करीब १३०० परिवार रहते है और इनमें से १२५० से अधिक परिवारों को पानी की व्यवस्था के लिए इधर-उधर घर से डिब्बा, बाल्टी बर्तन लेकर भटकना पडता है। कस्बे में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्थानीय पंचायत द्वारा किए गए बोरों में मोटर पम्प के जरिये स्टैण्ड पोस्टों से पानी की व्यवस्था की गई है। जहां पर पानी के लिए लोगों की कतारें लगी रहती है और जल संकट के चलते लोग कस्बे की महिलायें पुरूष पानी के लिए पसीना बहाने के लिए मजबूर है।
दो दिन में भर पाती है नलजल योजना की टंकी
नल से जल व्यवस्था के लिए जो ९० हजार लीटर की पानी की टंकी बनी हुई है उससे पाइप लाइन के जरिये सप्लाई के लिए फीड करने के लिए मात्र एक बोर जो कि उसी समय किया गया था उससे पानी की टंकी तक पानी पहुंचाया जाता है। पानी की टंकी को भरने में ही दो दिन लग जाते हैं जिससे ४० घरों तक सप्लाई से पानी पहुंंचता है वहां भी अक्सर पानी की सप्लाई व्यवस्था प्रभावित होती है।
कनेक्शनधारियों से सालो से नही हुई जलकर की वसूली
ग्राम पंचायत मेंं जो नलजल योजना संचालित है उसके रखरखाव एवं संचालन को लेकर ग्राम पंचायत पूरी तरह से विफल है पुरानी पाइप लाइन जर्जर हो चुकी है जिसकी मरम्मत का कार्य भी नहीं कराया जा रहा है। इतना ही नही ग्राम पंचायत कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं से जलकर की राशि की वसूली को लेकर उदासीन व लापरवाह बनी हुई है। जो नल से जल व्यवस्था के तहत घरों में पानी लेने वाले उपभोक्ता है उनसे पिछले दस सालों से जलकर की राशि ग्राम पंचायत वसूल नहीं कर सकी है और यह भी एक बडा कारण है कि पंचायत स्थानीय कस्बावासियों को सुचारू रूप से पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए गंभीर प्रयास भी नही कर रही है।
बाजार में किए गए बोर से चार स्टैण्ड पोस्ट कनेक्शन
पूरा कस्बा पानी की व्यवस्था को लेकर गर्मी ही नहीं पूरे वर्ष भर परेशानी का सामना कर रहा है। नल से जल की व्यवस्था महज ४० घरों तक ही सिमटी हुई है। इसके बाद कस्बे के लोगों को पंचायत द्वारा कराये गए बोरों से मिलने वाले पानी के लिए पहुंचकर बनाए गए स्टैण्ड पोस्टों में अपनी बारी आने के लिए घंटो इंतजार करना पडता है। बृजपुर स्थित मेन मार्किट में पंचायत के बोर से पाइप लाइन डालकर मुख्य बाजार विश्वकर्मा मोहल्ला, सोनी मोहल्ला, लल्लू चौराहा में स्टैण्ड पोस्ट (सार्वजनिक नल) लगाये गए है जहां पर पानी के लिए दिनभर लोगों के डिब्बों क ी कतारें लगी रहती है। दूसरा बोर पशु चिकित्सालय के पास स्थित है इस बोर से एक स्टैण्ड पोस्ट के जरिये पानी लोगों को दिया जाता है। यहां भी तिवारी मोहल्ला सहित सैकडों परिवारों के लोगों को पानी के लिए कतारें लगानी पड रही है। तीसरा बोर पार्क में स्थापित है जो ड्राई स्थिति में है और इस बोर से आधा दर्जन परिवार को भी पानी नहीं मिलता और पूरी गिरवानी बस्ती के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते है। इसके साथ ही बृजपुर अंतर्गत भमका बस्ती में एक सरकारी कुएं में मोटर डालकर पानी की व्यवस्था बनाई गई है। कुएं का पानी पीने के लिए उपयुक्त नहीं है और निस्तार के लिए ही उपयोग हो पा रहा है।
पिछली गर्मी में नदी में मोटर डालकर की थी व्यवस्था
पूरे बृजपुर कस्बे में पानी की हाय तौबा मची हुई है गर्मियों में पानी का संकट विकराल रूप धारण कर चुका है पानी के साथ ही निस्तार के पानी की समस्या का सामना लोग कर रहे है। गत वर्ष गर्मी में ग्राम पंचायत द्वारा कस्बे के पास से निकली हुई बाघिन नदीं में मोटर पम्प डालकर अस्थाई के व्यवस्था के अंतर्गत प्लास्टिक पाइप लाइन लल्लू चौराहा, तिवारी मोहल्ला, अनुसूचित जाति बस्ती, गिरवानी मोहल्ला, पुरवा, चक्की मोहल्ला आदि क्षेत्रो में निस्तार के लिए पानी प्रदाय किया जाता था जिसके चलते लोगों को कुछ राहत रहती थी परंतु ग्राम पंचायत द्वारा इस बार बाघिन नदीं से जो अस्थाई व्यवस्था पिछले बार की गई थी इस बार अभी तक नहीं की गई है।
इनका कहना है
पंचायत से बनी नलजल योजना ३०-४० साल पुरानी है पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है। करीब ४० लोगों को एक कनेक्शन से पानी दिया जा रहा है। जलकर की राशि लोग नहीं देते है नोटिस दिए गए है। पंचायत के पास योजना की मरम्मत के लिए तथा पाइप लाइन डालने के लिए बजट नहीं है। पीएचई तथा वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है। पीएचई को पत्र भी पाइप लाइन बढ़ाने के लिए लिखा गया है। बाघिन नदीं से अस्थाई पानी की व्यवस्था के लिए पीएचई से मदद मांगी जा रही है।
असितरंजन दास
सचिव ग्राम पंचायत बृजपुर
पंचायत का क्षेत्र काफी बडा है पानी की समस्या है वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत बाघिन नदीं से अलग-अलग क्षेत्रों में निस्तार उपयोगी नदीं का पानी प्रदाय करने के लिए पाइप की आवश्यकता है जिसके लिए पीएचई से सम्पर्क कर रहे है। अतिरिक्त बोर कराने से समस्या कुछ कम होगी जो भी संभावित उपाय है उसके लिए प्रयास कर रहे हैं।
श्रीमती रानी अहिरवार
्रग्राम पंचायत बृजपुर
Created On :   25 April 2025 2:51 PM IST