- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सतत पुर्नवास शिक्षा पर तीन दिवसीय...
Panna News: सतत पुर्नवास शिक्षा पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न

- स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में जिला पंचायत
- सतत पुर्नवास शिक्षा पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न
Panna News: स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे परमार के मुख्य आतिथ्य में सतत पुनर्वास शिक्षा पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का भव्य समापन हुआ। श्रीमती परमार ने पुनर्वास प्रयासों पर जानकारी देने के लिए प्रशिक्षकों और विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने महाविद्यालय को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
22 से 24 अप्रैल तक आयोजित इस कार्यशाला के अंतिम दिन श्रीमती मीना राजे परमार और विशिष्ट अतिथि पुष्पराज सिंह परमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्रीमती परमार ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और दिव्यांगों के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान सुनील सिंह तोमर वर्मा, नीलेश, सुश्री प्रतिभा वर्मा, श्रीमती आरती सिंह तोमर व रूपेन्द्र कुमार पटेल ने व्याख्यान दिए तथा प्रायोगिक कार्य कराया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को सीआरई प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन पलक मिश्रा ने किया और सुश्री प्रतिभा वर्मा ने आभार व्यक्त किया।
Created On :   25 April 2025 12:27 PM IST