Panna News: वनमण्डल स्तरीय कर्मचारी कल्याण शिविर का आयोजन

वनमण्डल स्तरीय कर्मचारी कल्याण शिविर का आयोजन
  • दक्षिण वनमण्डल पन्ना के वनमण्डलाधिकारी
  • वनमण्डल स्तरीय कर्मचारी कल्याण शिविर का आयोजन

Panna News: दक्षिण वनमण्डल पन्ना के वनमण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा की उपस्थिति में २४ अप्रैल को शाम ०३ बजे अरण्य भवन पवई में वनमण्डल स्तरीय कर्मचारी समस्या निवारण का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में नितेश पटेल वन परिक्षेत्र अधिकारी पवई एवं अभय दुबे वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहन्द्रा उपस्थित रहे। कर्मचारी समस्या निवारण शिविर में दक्षिण वनमण्डल पन्ना के किसी भी कर्मचारी कीकोई समस्या का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमण्डल पन्ना के निर्देशन में कार्यालयीन स्टाफ द्वारा समय-समय पर समस्त कर्मचारियों/अधिकारियों के स्वत्वों का निराकरण किया जा रहा है परिणाम स्वरूप कर्मचारी कल्याण शिविर में किसी भी कर्मचारी द्वारा स्वत्वों के निराकरण का आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया, जो वनमण्डल के लिये एक उपलब्धि है।

Created On :   25 April 2025 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story