Panna News: जिले में २६ अप्रैल तक मनाया जायेगा अग्नि सुरक्षा सप्ताह

जिले में २६ अप्रैल तक मनाया जायेगा अग्नि सुरक्षा सप्ताह
  • जिले में २६ अप्रैल तक मनाया जायेगा अग्नि सुरक्षा सप्ताह
  • थीम इस वर्ष के लिए एकजुट हो अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्जवलित करें निर्धारित की गई

Panna News: जिले में 21 से 26 अप्रैल 2025 तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसकी थीम इस वर्ष के लिए एकजुट हो अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्जवलित करें निर्धारित की गई है। इसके अंतर्गत कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी के मागदर्शन में समस्त शासकीय चिकित्सालयों के साथ प्राइवेट नर्सिग होम और अस्पततालों में अग्नि सुरक्षा सप्तााह फायर सेफ्टी सप्तातह के दौरान निर्धारित दिवसों में गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य संस्थाओं से फायर एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी चेकलिस्ट भरकर राज्य कार्यालय को भेजना है।

सभी संस्थाओं पर मॉकड्रिल का आयोजन, पोस्टकर मेंकिग, वीडियोग्राफी, रोल प्ले द्वारा जनजागृति हेतु गतिविधियों का आयोजन शामिल है। साथ ही समस्त संस्थाओं के चिकित्सा अधिकारियों को सिलेण्डर रिफलिंग, इलेक्ट्रिक ऑडिट एवं फायर ऑडिट अपडेट करवाने संबंधी निर्देश दिए गए। जिला चिकित्सािलय सहित सभी संस्था प्रभारी एवं समस्त स्टॉफ के द्वारा फायर सेफ्टी की शपथ ली गई।

Created On :   25 April 2025 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story