Panna News: कृषि महाविद्यालय पन्ना के विद्यार्थियों ने किया भ्रमण, कस्टम हायरिंग सेंटर सहित खेती में उपयोगी मशीनों की कार्यप्रणाली को जाना

कृषि महाविद्यालय पन्ना के विद्यार्थियों ने किया भ्रमण, कस्टम हायरिंग सेंटर सहित खेती में उपयोगी मशीनों की कार्यप्रणाली को जाना
  • कृषि महाविद्यालय पन्ना के विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
  • कस्टम हायरिंग सेंटर सहित खेती में उपयोगी मशीनों की कार्यप्रणाली को जाना

Panna News: कृषि महाविद्यालय पन्ना के बी.एससी. (कृषि) द्वितीय वर्ष प्रथम सेमेस्टर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों ने अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय पन्ना के मार्गदर्शन मेंंं कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन अंतर्गत संचालित कस्टम हायरिंग सेंटर पन्ना का भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों को प्रायोगिक कार्य कराये जाने के दौरान कस्टम हायरिंग सेंटर, पन्ना में महाविद्यालयीन शैक्षणिक स्टाफ, डॉ. सागर नागवंशी एवं डॉ. गगनदीप सिंह पटेल, भी उपस्थित रहे। इस शैक्षणिक भ्रमा के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न कृषि ऊर्जा के स्त्रोतों के बारे में विस्तृत जानकारी एच.पी. गौतम, असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर, नवीन कुमार सब इंजीनियर के द्वारा प्रदान की गई।

कृषि ऊर्जा के स्त्रोतों की व्यापक रूप से जानकारी देते हुए ट्रेक्टर के फंक्शन, इंजिन कंपोनेट एवं ट्रेक्टर से जुडने वाले विभिन्न एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। साथ ही बुवाई के अलग-अलग एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट जैसे सीडड्रेल, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, हैप्पीसीडर के फंक्शन के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों को किसानों की आय को बढाने के लिए एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन किस प्रकार सहायक है। कस्टम हाइरिंग को बढावा देने के लिए सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न नीतियों से भी अवगत कराया गया।

Created On :   25 April 2025 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story