- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कच्चे मकान में लगी आग, सकरा मार्ग...
Panna News: कच्चे मकान में लगी आग, सकरा मार्ग होने से नहीं पहुंच सकी फायर बिग्रेड, गृहस्थी का समान जलकर खाक

- कच्चे मकान में लगी आग
- सकरा मार्ग होने से नहीं पहुंच सकी फायर बिग्रेड
- गृहस्थी का समान जलकर खाक
Panna News: अजयगढ़ के वार्ड क्रमांक ०7 पुराना पावर हाउस के पास नाला पार रहने वाले पुष्पेंद्र अहिरवार पिता रामखेलावन अहिरवार के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से कच्चे मकान सहित मकान में रखा अनाज गृहस्थी का सामान पंखा, कूलर, पलंग व कपड़े आदि सब कुछ जलकर खाक हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह लगभग ०9 बजे पुष्पेंद्र अहिरवार के कच्चे मकान से धुआं उठता दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर घर में ताला लगा हुआ था कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड को फोन करनेपर वह कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई लेकिन संकरा मार्ग होने से घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी तब तक पुष्पेंद्र अहिरवार का परिवार भी पहुंच गया और ताला खुलवाया।
आसपास के लोगों ने एकत्र होकर नल, कुआं व पाइप आदि से पानी पहुंचाकर और कुछ लोगों ने रेत, मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग काबू हुई घर सहित गृहस्थी का सामान अनाज एवं अन्य सामग्री जलकर पूरी तरह से खाक हो गई थी। बताया गया है कि लगभग दो से ढाई लाख रुपए की सामग्री जलकर खाक हो गई है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
Created On :   25 April 2025 12:48 PM IST