- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जैन तीर्थ स्थली श्रेयांश गिरी में...
जैन तीर्थ स्थली श्रेयांश गिरी में चातुर्मास में विराग सागर जी महाराज
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। पन्ना जिले केे सलेहा के समीपवर्ती अति प्राचीन जैन तीर्थ श्रेयांश गिरी में बुंदेलखण्ड प्रथमाचार्य राष्ट्र संत विराग सागर जी महाराज सहसंघ २९ मुनियों के साथ चातुर्मास कर रहे है। गणाचार्य महामुनि राज के श्रेयांश गिरी में चातुर्मास में होने से प्रतिदिन बुंदेलखण्ड सहित देश के प्रांतो से भक्तगण उनके दर्शन के लिए पहँुच रहे है। तीर्थ स्थली श्रेयांश गिरी में रविवार को विशेष विशाल धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विराग सागर जी महाराज के अपने श्री मुखाविंद से भक्तों को आध्यात्म ज्ञान जीवन के सार की अनुभूति करा रहे है। आज दिनांक ०६ अगस्त रविवार को आयोजित विशाल धर्म सभा में राष्ट्र संत द्वारा उपस्थित श्रद्धालु भक्तों संबोधित करते हुए कहा कि जिसके अंदर धार्मिक भावना नहीं होती वह प्राणी जीते हुए भी जीता जागता मुर्दा है क्योंकि धर्म तो आत्मा का स्वभाव है किंतु जो अपने स्वभाव से विपरीत अधर्म को अपनाएं अपने जीवन को दुख देने में व्यतीत करें ऐसा प्राणी जीते हुए भी जी नहीं रहा बल्कि वह तो जीते हुए भी जी नहीं रहा इसलिए भगवान कहते हैं कि अपने जीवन को जीते जी मुर्दे के समान व्यतीत मत करो बल्कि काम ऐसा करो कि आपको आपकी मृत्यु के उपरांत भी आपके सुकृत्यों के द्वारा याद किया जाए।
भगवान महावीर, भगवान राम इत्यादि अब नहीं है किंतु उन्होंने अपने जीवन में धार्मिक भावना अनुरूप ऐसे ऐसे काम किए जिससे आज भी इस संसार में नहीं है किंतु जन-जन के अंतश में वे आज भी जीवित हैं किंतु कुछ ऐसे भी लोग होते हैं कि जो अपने कुकृत्य के द्वारा समाज क्या अपने पारिवारिक जनों के लिए भी जीते जी मरे के समान हो जाते हैं इसलिए बंधुओं काम ऐसा कीजिए मरने के बाद भी आपका नाम हो जाए किंतु काम ऐसा मत कीजिए कि आपके काम के कारण आपका नाम बदनाम हो जाए।धर्मसभा में संपूर्ण पन्ना-सतना जिले की जैन समाज के साथ बीना, विदिशा, इंदौर,सिंगपुर, बड़ामलहरा इत्यादि विभिन्न स्थानों के श्रद्धालु भक्तों ने शामिल होकर पुण्यार्जन किया।
दिगंबर जैन समाज पन्ना ने की पूज्य गुरुवर की महापूजा
इस पावन अवसर पर पूज्य गुरुवर की विशेष महापूजा करने का सौभाग्य श्री दिगंबर जैन समाज पन्ना वालों को प्राप्त हुआ जिसके अंतर्गत नन्ही नन्ही बालिकाओं ने भक्ति नृत्य कर धर्म सभा की शुरुआत की उपरांत संपूर्ण जैन समाज ने अष्ट द्रव्य से गुरुवार की संगीतमय पूजन की तथा गुरुवर का पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य सिंगपुर के गुरु भक्तों को तथा शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य दिगंबर जैन महिला मंडल पन्ना को प्राप्त हुआ।
श्रेयांश गिरी निर्माण क्षेत्र में सहयोग करेंगे श्रद्धालु
श्रेयांश गिरी तीर्थ का विकास पूज्य गणाचार्य श्री की पावन प्रेरणा एवं मंगल मार्गदर्शन में अभिराम गतिमान है जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने चंचल लक्ष्मी का सदुपयोग कर निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान किया। वर्तमान में चौबीसी की बाउंड्री वॉल तथा पर्वत तलहटी में विशालकाय तीन मंजिली जैन मंदिर का निर्माण तीव्रता से जारी है।
Created On :   7 Aug 2023 11:31 AM IST