अटल भूजल योजना की ग्राम स्तरीय बैठक सम्पन्न

अटल भूजल योजना की ग्राम स्तरीय बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्राम पंचायत तरौनी के ग्राम गहलोदपुरवा में अटल भूजल योजनान्तर्गत बैठक की गई। जिसमें अटल भूजल योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। ग्रामवासियों से संवाद करते हुये जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय द्वारा बताया गया कि सतही जल को कैसे संरक्षित किया जाये। जिससे ग्राम पंचायत का जल स्तर बढाया जा सके। महिलाओं के द्वारा पानी का कम से कम उपयोग करते हुये अनुपयोगी पानी का कैसे संरक्षण किया जाये जिससे कि आने वाले समय में पानी की समस्या से ग्रामवासियों को निजात मिल सके साथ ही चर्चा करते हुये पंचायत में पर्याप्त रूप से पीने का पानी एवं खेती किसानी हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके। यह कार्य ग्रामवासियों एवं महिलाओ के सहयोग के बिना संभव नहीं होगा इसलिये इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है एवं हाइड्रोलॉजिस्ट पुनीत शुक्ला ने भविष्य में होने वाली पानी की समस्या से निपटने के लिये ग्रामीणों को अपने-अपने गांव में कंटूर बांध, बोरी बंधान, खेत तालाब, परकुलेशन टैंक, चेक डैम, बोल्डर चेक डेम, गैवियन, इत्यादि के बारे में विस्तृत चर्चा दी गई एवं कृषि विशेषज्ञ विनीत द्विवेदी के द्वारा खेती से संबंधित किसानों को बताया गया कि कम पानी में ज्यादा फसल उत्पादन कैसे किया जा सकता है एवं कृषि उपकरणों जैसे स्प्रीकलर, ड्रिप एवं पाइप लाइन के बारे में उनका उपयोग कैसे किया जाता है इस बारे में चर्चा की गई साथ ही फसल विविधिकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें ज्यादा पानी वाली फसल जैसे धान, गन्ना इत्यादि के स्थान पर रागी, जौ, बाजरा एवं मोटे अनाज की फसल लगाने पे जोर दिया गया जिससे कम पानी में ज्यादा फसल उगाई जा सके एवं कम से कम पानी का उपयोग किया जा सके। इस बैठक में नोडल अधिकारी सतीश नामदेव, हाइड्रोलॉजिस्ट पुनीत शुक्ला, कृषि विशेषज्ञ विनीत द्विवेदी उपस्थित रहे।

Created On :   11 July 2023 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story