- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दिन दहाड़े रेत से ओव्हरलोड निकल रहे...
पन्ना: दिन दहाड़े रेत से ओव्हरलोड निकल रहे वाहन, जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्यवाही
- दिन दहाड़े रेत से ओव्हरलोड निकल रहे वाहन
- जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। थाना क्षेत्र से दिन दहाड़े रेत के ओवरलोड डम्फर निकल रहे हैं जिस पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही। बुधवार सुबह से शाम तक लगभग 30 से 40 डंपर निकले। यह ओवरलोड रेत प्रतिदिन निकल रही है पर इस पर कोई लगाम नहीं लग रही। कस्बे के बीच से निकल रहे ओवरलोड डम्फरों से किसी दिन भी बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। कटनी से दमोह की तरह लगातार रेत का परिवहन बड़े पैमाने पर किया जाता है जो रैपुरा कस्बे से कटनी तिराहे एवम अवंती चौक होते हुए से दमोह जिले की तरफ जाते हैं। दोनों तिराहों के बीच पांच स्कूल पड़ते है जहां बच्चो का आवागमन सबसे अधिक होता है। ऐसे में हादसे की आशंका अधिक बढ़ जाती है। दोनों तिराहों पर लोगों का आवागवन सबसे अधिक है को क्योंकि कटनी जिले से दमोह को एवं पन्ना को जबलपुर से यही तिराहे जोड़ते हैं। कुछ दिनों पहले ही रीठी थाना क्षेत्र में डम्फर के अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा जिससे तीन लोगो की मौत हो गई थी। रेत के अवैध परिवहन पर फिलहाल कोई रोक नहीं लगाई जा रही है और रेत माफिया बिना किसी कानून के डर के अवैध परिवहन कर रहे हैं।
यह भी पढ़े -गांव की बेटी अपनी बेटी अभियन में सूबेदार पुष्पेन्द्र तिवारी ने प्रदान की राशि
Created On :   8 Feb 2024 5:33 PM IST