Panna News: नगर के अंदर संचालित अंडा, मांस की दुकानों पर प्रशासनिक कार्यवाही

नगर के अंदर संचालित अंडा, मांस की दुकानों पर प्रशासनिक कार्यवाही
  • नगर के अंदर संचालित अंडा, मांस की दुकानों पर प्रशासनिक कार्यवाही
  • जेसीबी मशीन से ढहाई दुकानें, जप्त किया सामान

Panna News: पवई नगर में संचालित अंडा, मांस, मछली की दुकानों के विरुद्ध लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही थी गुरुवार को एसडीएम समीक्षा जैन सख्त होते हुए नगर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नगर में स्टेट बैंक के आसपास संचालित दुकानें, खटीक मोहल्ला, करही मोड, नन्हीं पवई के साथ नगर परिषद वार्ड ०9 पार्षद के घर में संचालित दुकान पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की। जहां घर के अंदर पोल्ट्री फार्म संचालित था जिसको देखकर पवई एसडीएम भडक़ गई और उन्होंने तत्काल ही नगर परिषद की टीम को बुलाकर सारी सामग्री को जप्त करवाया।

इसके अलावा कई दुकानों पर जेसीबी मशीन भी चलवाई गई। बता दें कि नगर परिषद द्वारा अंडा, मांस, मछली के विक्रय हेतु चमरहा नाला पार कटनी रोड पर अरण्य भवन के सामने स्थान निर्धारित किया गया है। इसके बावजूद और बार-बार समझाइस देने के बाद भी नगर के अंदर ही दुकानें संचालित की जा रही थी जिस पर कठोर कार्यवाही की गई। एसडीएम समीक्षा जैन और प्रशासन की इस कार्रवाई से नगर सहित क्षेत्र में प्रशासन की सराहना हो रही है। इस कार्यवाही में तहसीलदार प्रीति पंथी, नगर परिषद सीएमओ तबस्सुम खान, नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, शिवम गौतम, थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी सहित राजस्व नगर परिषद एवं पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।

Created On :   18 April 2025 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story