Panna News: लायनेस टाइगर सफारी क्लब ने लोगों के लिए लगाये प्याऊ

लायनेस टाइगर सफारी क्लब ने लोगों के लिए लगाये प्याऊ
  • लायनेस टाइगर सफारी क्लब पन्ना
  • लायनेस टाइगर सफारी क्लब ने लोगों के लिए लगाये प्याऊ

Panna News: लायनेस टाइगर सफारी क्लब पन्ना जो की एक समाजसेवी संस्था है हमेशा से असहाय लोगों की एवं जरूरतमंद लोगों की हमेशा से सहयोग करती आई है जैसे कि तपती हुई धूप में राह में चलते हुए राहगीरों को ठंडा पानी पीने को मिल सके। इसके लिए पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर के सामने एवं गायत्री मंदिर के सामने ठंडे पानी के मटके प्याऊ की व्यवस्था करवाई गई जिससे मंदिर में आए हुए धर्मार्थ एवं राहगीरों प्यासे ना रह पाए। कार्यक्रम में लायनेस क्लब सफारी पन्ना की सभी मातृशक्ति उपस्थित रहीं। इस दौरान अध्यक्ष जय श्री वर्मा, सचिव उर्मिला खैरया, कोषाध्यक्ष रचना सिंह, पूनम यादव, नीतू शर्मा, ऊषा शर्मा, अंजना खरे, मीना यादव, कीर्ति शर्मा, रीना शर्मा, अनुज यादव, कल्पना यादव, अमिता केसरवानी, सुमन गुप्ता, रश्मि त्रिपाठी, दिव्या जैन, अरुणलता शर्मा, संध्या धूरिया, आशा सोनी, रितु यादव व उमा पाठक आदि उपस्थित रहे।

Created On :   18 April 2025 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story